सरई थाना क्षेत्र के निवास पुलिस चौकी अंतर्गत पापल गांव में एक कुटिया मकान में सो रहे 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार एवं पत्थर से सिर पर वार कर मौत की नींद सुला दिया है।
घटना की खबर आज दिन रविवार की सुबह मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वही सरई पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जांच व संदेहियों से पूछतांछ शुरू कर दी है। इधर सनसनी खेज इस हत्या की वारदात के बारे में निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह जानकारी देने में आनाकानी करते हुये क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पर्दा डालने के लिए प्रयास में लगी रही। घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पापल निवासी रामप्रसाद पिता प्रेमलाल साहू उम्र 45 वर्ष अपने पाही के घर के बाहर सो रहा था। जहां घर में पत्नी व एक 14 वर्षीय नातीन भी रहती है। शनिवार एवं रविवार की बीती रात घर के बाहर सो रहे रामप्रसाद साहू के सर में धारदार हथियार एवं पत्थर से हमला कर मौत की नींद सुला दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के सर में गहरे चोट के निशान हैं। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच संघर्ष हुआ है। घटना की जानकारी अल सुबह लगी। जिसकी सूचना निवासी चौकी पुलिस को दी गई। वही एसपी व एसडीओपी को जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया। साथ ही सरई पुलिस भी घटना स्थल पहुंच एसडीओपी के साथ मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी प्रथम दृष्टया में ही हत्या मानकर संदेहियों से पूछतांछ भी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते हुये शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास रवाना कर दिया। जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वही उक्त घटना के बारे में पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी व सरई प्रभारी
मौके पर मुआयना करने घटनास्थल पर एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के साथ एफएसएल की टीम एवं सरई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज सिंह हमराह के साथ पहुंचे। जहां मौके की स्थिति देखने के बाद परिजनों से ली गई जानकारी के दौरान जमीनी विवाद सामने आया है। पुलिस परिजनों के बयान को आधार मानकर विवेचना शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल अभी पुलिस हाथ खाली हैं। लेकिन उक्त घटना को लेकर निवास पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी देेने में आनाकानी
पापल गांव में अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किये जाने के बाद गांव में जहां सनाका पसर गया है। वही चौकी प्रभारी ने इस जघन्य अधेड़ व्यक्ति के हत्या की जानकारी देने से मना कर बीएसबी शाखा से जानकारी लेने की ओर इशारा कर दी। वही जहां लोगबाग क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था से भयभीत हैं। यहां के कई ग्रामीणों का कहना है कि निवास चौकी क्षेत्र में अवैध शराब एवं रेत का अवैध करोबार जोर पकड़ा हुआ है। वाहनों से इन्ट्री वसूली भी जमकर हो रही है। चौकी प्रभारी किसी की सुनने के लिए तैयार नही रहती। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में देशी-विदेशी महुआ शराब के अवैध बिक्री से अपराध बढ़ रहे हैं।