---Advertisement---

SINGRAULI NEWS – बिलौंजी रास्ते में साइकिल से लदे ट्रक में लगी आग, साइकिल लोडकर जयंत जा रहा था ट्रक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

शुलेखा साहू
By
On:

SINGRAULI NEWS – बैढ़न से जयंत साइकिल परिवहन करने जा रहे एक ट्रक के टायर में आज दिन सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी के मार्ग में आग लग गई। जहां फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया।

SINGRAULI NEWS – जानकारी के अनुसार एक ट्रक आज नि:शुल्क साइकिल लोडकर एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी मार्ग होकर जयंत उमा विद्यालय जा रहा था कि ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग साइकिल के टायरों में लगी।

SINGRAULI NEWS – धुआ उठते देख ट्रक में सवार खलासी ने चालक को अवगत कराया। आनन-फानन में ट्रक को खड़ा कर ननि के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके से फायर ब्रिगेड पहुंच आग पर काबू पा लिया। आगे बताया गया कि लोड साइकिल निर्धारित हाईट से ज्यादा होने के कारण बिजली तार के सॉटसर्किट के चलते यह हादसा हुआ है। घटना की खबर मिलते ही एएसआई अरविन्द दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

SINGRAULI NEWS - बिलौंजी रास्ते में साइकिल से लदे ट्रक में लगी आग, साइकिल लोडकर जयंत जा रहा था ट्रक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
SINGRAULI NEWS – बिलौंजी रास्ते में साइकिल से लदे ट्रक में लगी आग, साइकिल लोडकर जयंत जा रहा था ट्रक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment