---Advertisement---

SINGRAULI NEWS – नाप तौल दफ्तर के सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

शुलेखा साहू
By
On:

SINGRAULI NEWS  शहर के सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 41 एस्सार टाउनशिप के समीप नाप तौल विभाग दफ्तर के बाजू में स्थित सरकारी जमीन का है। जहां ननि के टीम पहुंच अतिक्रमण को देख निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।
SINGRAULI NEWS  नगर निगम सिंगरौली के कर्मचारियों ने बताया कि एस्सार टाउनशिप गनियारी के समीप नाप तौल विभाग का कार्यालय है। जहां कुल 40 डिसमिल सरकारी जमीन है। किन्तु मौके पर इतना रकवा नही बचा है। आरोप है कि सरकारी जमीन पर स्थानीय लोग कब्जा कर मकान बना रहे हैं। नगर निगम की टीम आज दोपहर के समय उक्त स्थान पहुंच निर्माण कार्य पर भूमि का सीमांकन होने की स्थिति में रोक लगा दिया है।

फिलहाल नगर निगम के अमले ने सख्त हिदायत दिया है कि किसी भी हालत में जब तक भूमि का सीमांकन नही हो जाता। तब तक कार्य न हो। साथ ही मौके पर भवन निर्माण संंबंधित दस्तावेज भी मांगा गया है। किन्तु इस दौरान ननि अमले को सरकारी जमीन के सरहदी व भवन निर्माण स्वामी ने भवन निर्माण संंबंधी दस्तावेज उपलब्ध नही कराया है।

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment