---Advertisement---

Singrauli news : शासन पुलिस चौकी की लापरवाही आई सामने, स्थगन आदेश का नहीं करवाया जा रहा पालन

इमरत कुमार
By
On:

Singrauli news : सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शासन पुलिस चौकी इन दिनों सुर्खियों में है, चाहे पुलिस कर्मियों की लापरवाही का मामला हो या फिर कोई अन्य। बावजूद शिकायत के बाद भी शासन पुलिस कर्मियों द्वारा मामले की जांच नहीं की जाती है यह मामला न्यायालय नायब तहसीलदार के स्थगन आदेश से जुड़ा हुआ है.

पीड़ित मटुक लाल यादव ने कहा है कि मेरे नाबालिग बच्चों के नाम से जमीन है जिसको मान प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा उपयोग किया जा रहा है और जबरन घर बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया की पट्टा खाता नंबर 860/1 नंबर की जमीन पर जबरन मान प्रसाद विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय राम जी विश्वकर्मा निवासी तियारा के द्वारा मेरी निजी जमीन पर जबरन जुताई कर कर खेती कर रहा है।

अब एक महीने से धीरे-धीरे करके घर बना रहा है। जबकि मेरे पट्टा खाता नंबर 860/1 में न्यायालय नायब तहसीलदार के द्वारा स्थगन आदेश भी जारी किया गया है, बावजूद अनावेदक द्वारा मेरे निजी जमीन पर घर का निर्माण किया जा रहा है।

हालांकि जब इसकी शिकायत प्रार्थी के द्वारा शासन पुलिस चैकी थाना बैढन में की गई तो पुलिस भी कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है और ना ही स्थगन आदेश का पालन करवा रही है। जिसके कारण मान प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा मेरे पट्टे/स्वामित्व की जमीन पर जमीन को कब्जा करके घर बनाया जा रहा है।

जब मान प्रसाद यादव को काम करने से रोक रहा था तो मान प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा पहले गाली गलौज की, इसके बाद मेरे साथ धक्का मुक्की करके जमीन पर ही गिरा दिया और मार पीट करने लगे, जिसके कारण मेरा मुझे चोट आई है। हालांकि नायब तहसीलदार के द्वारा 29 अगस्त को भी चौकी शासन को पत्र जारी किया गया था कि स्थगन आदेश का पालन कराया जाय, बावजूद पुलिस कोई भी उचित कदम नहीं उठा रही है, जिससे प्रार्थी निराश हो गया है।

Singrauli news : शासन पुलिस चौकी की लापरवाही आई सामने, स्थगन आदेश का नहीं करवाया जा रहा पालन
Singrauli news : शासन पुलिस चौकी की लापरवाही आई सामने, स्थगन आदेश का नहीं करवाया जा रहा पालन
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment