---Advertisement---

SINGRAULI NEWS – यातायात पुलिस ने आधा सैकड़ा वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

शुलेखा साहू
By
On:

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 17000 रूपये जुर्माना अधिरोपित किए जाने के साथ-साथ चलाया गया जागरुकता अभियान।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम लगाया जाकर शहर के विभिन्न चौराहे जैसे माजन मोड़, इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, कॉलेज तिराहा, अमलोरी तिराहा, जयंत बस पड़ाव, निम्न स्थानों पर यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठ कर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, वाहनों का नम्बर प्लेट निर्धारित मानक अनुरूप ना होना, वाहनों में बिना किसी प्राधिकृत व्यक्ति के अनुमति के बिना परिवर्तन या मॉडिफिकेशन कराना एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के साथ-साथ समझाइस भी दी गई एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment