---Advertisement---

SINGRAULI – अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या के गुत्थी को शीघ्र सुलझाने पुलिस का दावा

शुलेखा साहू
By
On:

SINGRAULI  – सरई थाना क्षेत्र के ग्राम पापल निवासी एक 45 साल अधेड़ व्यक्ति की शनिवार-रविवार की मध्य रात घर के बाहर सोते समय अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार एवं पत्थर से सर पर हमला करते हुये निर्मम तरीके से हत्या किये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया था। SINGRAULI  एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सरई व निगरी चौकी प्रभारी सहित निवास चौकी पुलिस उक्त अंधी हत्या का गुत्थी को सुलझाने में लगी है।
ज्ञात हो कि पुलिस चौकी निवास के ग्राम पापल निवासी रामप्रसाद पिता प्रेमलाल साहू उम्र 45 वर्ष की शनिवार-रविवार की मध्य रात घर के बाहर सोते हुये किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार एवं पत्थर से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर गहन पूछतांछ करते हुये पुलिस हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। सूत्र बतातें हैं कि रामप्रसाद की हत्या उसी के नजदीकी लोगों ने की है। वजह प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का शक है। SINGRAULI  पुलिस ने दावा किया है कि उक्त अंधी हत्या की गुत्थी करीब-करीब सुलझा ली गई है। कल मंगलवार को इसका खुलासा किया जाएगा।

 

SINGRAULI - अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या के गुत्थी को शीघ्र सुलझाने पुलिस का दावा
SINGRAULI – अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या के गुत्थी को शीघ्र सुलझाने पुलिस का दावा

 

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment