सिंगरौली
Singrauli – बस ट्रक की टक्कर, 03 की मौत

Singrauli – जिले के कोतवाली थाना के देवरी गांव में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है.
Singrauli – जिन का इलाज ट्रामा सेंटर (trauma center) में चल रहा है। हालांकि इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए । स्थानी पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया।
इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों से मिलने स्वयं देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष वर्मा ट्रामा सेंटर पहुंचे। और घायलों के हाल जाने। एवं हर संभव मदद की मदद का भरोसा भी दिया और उन्होंने कहा कि इलाज के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
बैढ़न थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम के पास आज दोपहर करीब 1:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जहां बस और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 की जान चली गई, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी से बैढ़न जा रही बस की सीधी टक्कर बैढ़न से बरगवां आ रहे ऑटो से हो गई। बताया जाता है कि ऑटो में 6 लोग सवार थे, जिनमें 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक की स्थिति ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। मरने वाले में सूरज नामदेव पिता देव प्रसाद नामदेव, देवसती पांडे पति विजय शंकर पांडे एवं एक अन्य है जिसकी पहचान अभी नहीं मिल सकी है। इसके अलावा ऑटो में सवार दो अन्य लोग सघुनाथ कुशवाहा पिता विशम्भर कुशवाहा एवं सविता जैसवाल पति रामसागर जैसवाल भी घायल हैं। सभी घायलों को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।