---Advertisement---

SINGRAULI : नन्हा मासूम लगाता रहा मदद की गुहार, नहीं मिली मदद, खुद खींचा स्ट्रेचर

शुलेखा साहू
By
On:

सिंगरौली SINGRAULI  जिले मे स्वास्थ्य सेवाएं बेहद ही खराब है इसका जीता जागता प्रमाण इन तस्वीरों को देखकर आप लगा सकते हैं। जिस पर साफ तौर पर देखा जा सकता है लगभग 8 से 10 साल का मासूम बीमार महिला को स्ट्रेचर पर लेटा कर इमरजेंसी वार्ड ले जा रहा है बावजूद कोई भी स्वास्थ्य कर्मी बच्चे की मदद करने के लिए सामने नहीं आया।

पूरा मामला सिंगरौली SINGRAULI  जिले के जिला अस्पताल का है जहां आज दोपहर एक मासूम अपने बीमार महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया। जब मासूम मदद की गुहार लगा रहा था तब उसे कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उसकी मदद नहीं किया। मजबूरन मासूम इमरजेंसी वार्ड से स्ट्रेचर लाकर अपनी मां को लेटाया और अपने नन्हे नन्हे हाथों से बीमार मां के स्टेचर को खींचकर इमरजेंसी वार्ड में ले जाता दिख रहा है।

 

SINGRAULI : नन्हा मासूम लगाता रहा मदद की गुहार, नहीं मिली मदद, खुद खींचा स्ट्रेचर
SINGRAULI : नन्हा मासूम लगाता रहा मदद की गुहार, नहीं मिली मदद, खुद खींचा स्ट्रेचर

NDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment