Sleeveless blouse design : ये स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके लुक को परफेक्ट बनाएगी

Sleeveless blouse design : साड़ी चाहे एथनिक वियर की हो, लेकिन महिलाओं में इसका क्रेज कभी कम नहीं होता। सबसे अच्छी बात यह है कि अब साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल इतना बदल गया है कि एथनिक साड़ी भी आपको इंडो-वेस्टर्न (Indo-Western ) लुक दे सकती हैं।
खासतौर पर ब्लाउज को देखकर साड़ी को नया लुक मिल सकता है। यूं तो ऐसे कई ब्लाउज डिजाइन ( Design ) हैं जो कभी चलन में आते हैं और कभी चलन से बाहर हो जाते हैं, लेकिन स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन सदाबहार है।
फेस्टिव सीजन के हिसाब से स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट है। यह आपको कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। अगर आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन में साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड ( Bollywood ) एक्ट्रेस काजोल से प्रेरणा ले सकती हैं।
डिजाइनर साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ को कैसे स्टाइल किया जाए, इस पर काजोल से प्रेरणा ली जा सकती है। आइए आपको दिखाते हैं काजोल के ग्लैमरस स्लीवलेस ( sleeveless ) ब्लाउज की कुछ झलकियां।
Sleeveless blouse design : कैप स्लीव ब्लाउज़
इस तस्वीर में काजोल ने ग्रीन कलर की प्लीटेड सैटिन प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी हुई है। साड़ी के साथ काजोल ने कैप स्लीव ब्लाउज पहना हुआ है। यह फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज़ साड़ी को बहुत ही डिस्ट्रेस्ड ( distressed ) लुक देता है। अगर आप भी इस तरह का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो किसी भी अच्छे लोकल टेलर से इसे सिलवा सकती हैं।
अगर आप इस तरह के ब्लाउज ( को साड़ी के साथ पेयर कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी ज्यादा भारी न हो। साथ ही जिन महिलाओं ( Women ) की बाहें पतली होती हैं उन पर कैप स्लीव वाले ब्लाउज़ अच्छे लगते हैं।
Sleeveless blouse design : पट्टियों के साथ ब्रालेट ब्लाउज
इन दिनों ब्रालेट ब्लाउज का चलन काफी जोरों पर है। खासतौर पर जो महिलाएं साड़ी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, वे साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज ( Blouse ) के साथ पेयर करने से नहीं कतराती हैं। वैसे तो आप ब्रालेट ब्लाउज में कई तरह के डिजाइन देख सकते हैं लेकिन इस तस्वीर में काजोल ने स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना हुआ है। यह उन्हें काफी बोल्ड लुक देता है। अगर आप काजोल जैसा बोल्ड लुक चाहती हैं तो इस तरह के ब्लाउज को रीक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लाउज को स्ट्रैप साड़ी के साथ क्लब करते समय याद रखें कि साड़ी जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप फैब्रिक ( fabric ) की बनी हो, यह ब्लाउज के लुक को चार चांद लगाती है। तस्वीर में काजोल ने फैशन डिजाइनर ‘शिवन एंड नरेश’ की डिजाइनर नेवी ब्लू जॉर्जेट की साड़ी पहनी हुई है। साड़ी में गोल्ड वर्क है। काजोल के ब्लाउज के फ्रंट पर भी गोल्ड वर्क नजर आ रहा है।
Sleeveless blouse design : स्टाइलिश बिना आस्तीन का ब्लाउज
Sleeveless blouse design : इस तस्वीर में काजोल ने फैशन डिजाइनर ‘शिवान एंड नरेश’ की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत ( Beautiful ) साड़ी पहनी है। काजोल ने साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। काजोल के ब्लाउज की स्लीव्स को सिनिस्टर लुक देने के लिए उसमें कॉपर कलर का बटन डाला गया है।
काजोल ने भी साड़ी को स्टाइलिश ( Stylish ) बेल्ट के साथ पेयर किया। अगर आपको काजोल का यह ब्लाउज पसंद है, तो आप इसे रीक्रिएट भी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ को आप किसी भी तरह की हल्की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
