Slit Cut Gown Designs : स्लिट कट गाउन में लगेंगी,कमाल ऐसे करे स्टाइल

Slit Cut Gown Designs : ट्रेडिशनल वेयर्स (traditional wears) में इन दिनों गाउन काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन (design) और पैटर्न (design and pattern) बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
वहीं, लेटेस्ट पैटर्न और डिजाइन (latest pattern and design) की बात करें तो थाई हाई स्लिट कट गाउन (Gown) इन दिनों काफी चलन में हैं।
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसे स्टाइल (style) करती नजर आ रही हैं। अगर आपको भी गाउन पहनने का शौक है
इसमें हम आपको थाई हाई स्लिट कट गाउन के स्टाइलिश डिजाइन (stylish design) दिखाने जा रहे हैं। साथ ही अपने स्टाइलिंग टिप्स भी शेयर करेंगी।
Slit Cut Gown Designs : पेस्टल कलर का गाउन
लाइट कलर्स इन दिनों काफी चलन में हैं। इस खूबसूरत गाउन (Gown) को डिजाइनर ब्रांड Costarellos ने डिजाइन किया है,
Slit Cut Gown Designs : ब्लैक गाउन स्टाइल ड्रेस
वैसे तो यह 2 पीस ड्रेस है, लेकिन आप इसे गाउन स्टाइल (gown style) में कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। हम आपको बताते हैं
कि इस खूबसूरत ड्रेस (dress) को डिजाइनर (dress designer) गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है, लेकिन आपको लगभग 2000 से 4000 रुपये में ऐसी ही ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।
Slit Cut Gown Designs : रेड कलर का गाउन
रेड कलर काफी बोल्ड (bold) लग रहा है। आपको बता दें कि इस ऑफ शोल्डर नेकलाइन गाउन को डिजाइनर ब्रांड हाना ने डिजाइन (design) किया है। वहीं, ऐसा गाउन आपको करीब 2500 से 4000 रुपये में आसानी से मिल सकता है।