Small fingers mehndi design : छोटी उंगलियों के लिए बेहद खूबसूरत है ये मेहँदी डिज़ाइन

Small fingers mehndi design : छोटे-बड़े हर मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है। इसे हाथ पर लगाना बहुत शुभ माना जाता है। हाथों पर किसी भी तरह की मेहंदी लगाने से पहले हाथों के आकार को समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि कई बार बनाए गए डिजाइन (Design ) आपके हाथों पर अच्छे नहीं लगते हैं।

खासतौर पर अगर उंगलियां छोटी हों तो डिजाइन (Design ) चुनना मुश्किल होता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ मेहंदी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो छोटी उंगलियों के लिए खास हैं।
Small fingers mehndi design : रिंग मेहंदी डिजाइन
यदि आप अपने हाथ पर न्यूनतम और आधुनिक (Modern ) दिखने वाली मेहंदी डिज़ाइन बनाना चाहती हैं, तो इस तरह आप केवल अनामिका उंगली पर डिज़ाइन को विस्तृत कर सकती हैं। इस तरह का डिज़ाइन खासतौर पर छोटे हाथों पर अच्छा लगता है। आप चाहें तो इस विधि से कई उंगलियों पर मेहंदी लगा सकती हैं।
Small fingers mehndi design : मिनिमल डिज़ाइन मेहंदी
अगर आप अपनी उंगलियों पर मिनिमल डिजाइन वाली मेहंदी (mehndi ) लगाना चाहती हैं तो इस तरह की रिंग मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर बहुत अच्छी लगेगी। इस तरह के डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको केवल बारीक सजे हुए रिंग मेहंदी पैटर्न का ही चयन करना चाहिए।
Small fingers mehndi design : केरी मेहंदी डिजाइन
यदि आप छोटे हाथों से कैरी केस डिज़ाइन करना चाहते हैं, तो आपको एक न्यूनतम डिज़ाइन चुनना होगा। इससे आपका हाथ से बना डिज़ाइन खूबसूरती (Beauty ) से उभरकर सामने आएगा। आप चाहें तो केरी डिजाइन बनाने के लिए फूल-पत्तियों की बेलें बनाकर सिर्फ 1 से 2 उंगलियों की तरह विस्तृत डिजाइन बना सकते हैं।नाम मेहंदी डिजाइन
करवा चौथ के मौके पर अगर आप अपने हाथों पर अपने पति के नाम की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो उनके नाम के अक्षर एक-एक करके अपनी उंगलियों पर लिख सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपकी उंगलियों को बेहद यूनिक लुक देने में मदद करेगा।
Small fingers mehndi design : फुल फिंगर मेहंदी डिजाइन
अगर आप पूरी उंगलियों से मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह का डिजाइन (Design ) आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगा। छोटी उंगलियों पर इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आपको एक नाजुक मेहंदी डिजाइन बनाना होगा।