Small Jhumka Designs : सलवार सूट के साथ ट्राई करे ये छोटी झुमकी डिज़ाइन

Small Jhumka Designs : सजना संवरना हर महिला को पसंद होता है। मेकअप और डिजाइनर (designer) कपड़ों के अलावा महिलाओं को ज्वेलरी (jewellery) पहनना भी काफी पसंद होता है। अगर आप अपने लिए डिजाइनर झुमके (designer earrings) ढूंढ रही हैं,
लेकिन आप हर दिन डिजाइनर कपड़े (designer clothes) और मेकअप नहीं खरीद सकते। ऐसे में अच्छा दिखने के लिए डिजाइनर झुमके पहने जा सकते हैं।
आजकल आपको बाजार में ईयररिंग्स के कई डिजाइन (design) मिल जाएंगे, लेकिन ईयररिंग्स का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है।
भारी झुमके और छोटे आकार के हल्के वजन के झुमके भी बाजार (market) में उपलब्ध हैं। लेकिन आप रोजाना इस्तेमाल के लिए बाजार से अपने लिए छोटी-छोटी झुमकी खरीद सकती हैं।
आपको बता दें कि शॉर्ट झुमकी में आपको कई डिजाइन (design) मिल जाएंगे, जिन्हें आप साड़ी या सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
इन झुमकी को आप ऑफिस के साथ-साथ किसी भी शादी समारोह में भी पहन सकती हैं। वैसे तो आप हर मौके के लिए अपनी मनपसंद झुमकी बाजार से खरीद सकते हैं।
Small Jhumka Designs : कई लटकते झुमके
इन दिनों पेंडेंट ईयरिंग्स भी ट्रेंड में हैं, इसमें आपको सिंगल पेंडेंट और मल्टी पेंडेंट ईयररिंग्स मार्केट में मिल जाएंगे।
इस तरह की झुमकी आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक (traditional look) देती हैं। आप इन्हें साड़ी, सलवार सूट, लहंगे और शरारा कुर्ते के साथ पहन सकती हैं।
Small Jhumka Designs : हीरा झुमकी
अगर आपको डायमंड लुक वाली कोई चीज चाहिए तो आपको मार्केट में आर्टिफिशियल डायमंड डिजाइन (artificial diamond design) के ईयररिंग्स भी मिल सकते हैं।
इन्हें आप साड़ी और सलवार सूट (salwar suit) के साथ पहन सकती हैं। ये आपको बाजार में 200 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं।
Small Jhumka Designs : पारंपरिक झुमकी झुमके
बाजार में कई तरह के झुमके उपलब्ध हैं। झुमकी झुमके काफी फैशन में हैं। ये झुमकी आपको कई कलर और डिजाइन में मिल जाएंगी।
बाजार में कुंदन वर्क झुमकी ईयररिंग्स, (jhumki earrings) मीना वर्क झुमकी और पर्ल डिजाइन झुमकी उपलब्ध हैं। इन्हें आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Small Jhumka Designs : ट्रिपल झुमके
आप अपनी साड़ी और सलवार सूट के डिजाइन और कलर के हिसाब से मैचिंग ईयररिंग्स (matching earrings) भी मार्केट से खरीद सकती हैं।
इस तरह के ईयररिंग्स में आपको डबल लेयर और ट्रिपल लेयर डिजाइन (design) भी बाजार में मिल जाएंगे। अगर आप छोटी झुमकी स्टाइल की तलाश में हैं
तो आपको सिंगल झुमकी डिजाइन (jhumki design) के लिए जाना चाहिए। ये झुमके आपको बाजार में 50 से 100 रुपये में मिल सकते हैं।