Smokey eye makeup : अगर आप इस तरह से स्मोकी आई मेकअप करती हैं तो आप गजब की लगेंगी

Smokey eye makeup : मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है और उसके लिए हम और आप कई तरह के प्रोडक्ट्स भी खरीदते ( buying ) हैं। लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड की बात करें तो स्मोकी आई मेकअप को काफी पसंद किया जा रहा है। ज्यादातर इसे रात में किया जाता है और इस तरह का लुक कॉकटेल नाइट पार्टी लुक ( party look ) के लिए परफेक्ट है।
वहीं ऐसा करने में आप और मैं कई बातों को लेकर भ्रमित ( confused ) हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स ( tips ) बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Smokey eye makeup : तैयार करना और प्राइम करना महत्वपूर्ण है
आपको बता दें कि आंखों का मेकअप ( Makeup ) शुरू करने से पहले आंखों पर प्राइमर और आई बेस लगाएं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आंख के आधार की स्थिरता बहुत नरम और पतली होती है और आंखों पर क्रीज़ ( crease ) नहीं दिखने देती है।
वहीं अगर आपके पास बेस नहीं है तो आप कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। याद रखें कि कंसीलर चुनते समय अपनी स्किन टोन ( skin tone ) का भी ध्यान रखें और तभी कंसीलर के शेड का चुनाव करें।
Smokey eye makeup : कपड़ों का भी ध्यान रखें
जरूरी नहीं कि स्मोकी आई मेकअप ( eye makeup ) सिर्फ ब्लैक कलर से ही किया जाए। आप चाहें तो अपने आउटफिट के हिसाब से कोई भी कलर चुन सकती हैं, लेकिन याद रखें कि कलर वार्म रखें ताकि वो कलर्स ( colors ) आपकी आंखों पर अच्छे लगें।
Smokey eye makeup : इस तरह करें ब्लेंडिंग
स्मोकी आई मेकअप को अट्रैक्टिव ( attractive ) बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसकी ब्लेंडिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए आप पतले ब्लेंडिंग ब्रश ( blending brush ) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Smokey eye makeup : आईलैश लगाएं
Smokey eye makeup : इस तरह का बोल्ड आई मेकअप बिना आईलैशेज ( eyelashes ) के बहुत भद्दा लगता है। इसके लिए आपको अपनी आंखों के आकार और शेप का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी आंखों के मेकअप की खूबसूरती और निखर जाए। आप चाहें तो नॉर्मल साइज ( normal size ) मिंक लैशेज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
