पुलिस कर्मियों को एसपी दो से अधिक बार दे सकेंगे इनाम

भोपाल – कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में काम कर रहे पुलिसवालों के लिए अच्छी खबर है। बेहतर काम के लिए पुलिसकर्मियों को अब भरपूर इनाम मिलेगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने तमाम पाबंदियों को हटा लिया है। अब जिले में एसपी किसी भी पुलिसकर्मी को एक साल में दो से ज्यादा बार इनाम दे सकते हैं। इससे पहले एसपी एक साल में दो बार से ज्यादा इनाम नहीं दे सकते थे। यदि उसे इनाम देना होता था तो रेंज के आईजी की अनुमति लेनी पड़ती थी। लेकिन अब इस पाबंदी को पुलिस मुख्यालय ने हटा लिया है। डीजीपी के इस फैसले का लाभ प्रदेश के एक लाख से ज्यादा पुलिसवालों को मिलेगा।
एएसआई को 15 रुपए से कम का इनाम नहीं – डीजीपी विवेक जौहरी के अनुसार इनाम के तौर पर प्रशंसा पत्र ही दिया जाना चाहिए। इंस्पेक्टर रैंक को 40, सब इंस्पेक्टर रैंक को 20 और एएसआई रैंक को 15 रुपए से कम नगद इनाम नहीं दिया जाना चाहिए। मध्य प्रदेश में एक लाख 25 हजार स्वीकृत पुलिस बल है। लेकिन उपलब्धता करीब एक लाख सात हजार की है। पुलिस फोर्स में 70 हजार से ज्यादा कांस्टेबल हैं। डीजीपी के इस फैसले का लाभ एक लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मिलेगा।