Statement Earrings Designs : सिंपल आउटफिट के साथ खूब जचेंगे ये स्टेटमेंट ईयररिंग्स डिजाइन

Statement Earrings Designs : हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की ज्वेलरी (jewellery) स्टाइल करते हैं। हम सभी को ईयररिंग्स पहनना बहुत पसंद होता है। आजकल बाजार (market) में आपको कई तरह के ईयररिंग्स के डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह के ईयररिंग आपके चेहरे के आकार और आपके लुक पर सूट करेंगे?
इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइनर इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं जो आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे और आपको बेहद खूबसूरत (Beautiful) दिखाएंगे। हम आपको इयररिंग्स को स्टाइल करने के कुछ टिप्स भी बताएंगे।
Statement Earrings Designs : चाँद बाली स्टाइल झुमके
इन दिनों मूनशाइन ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। चांदबाली (Chandbali) इयररिंग्स के ऐसे हैवी डिजाइन आप किसी भी शादी या इवेंट में पहन सकती हैं। इस तरह के चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
Statement Earrings Designs : ईयर कफ स्टाइल इयररिंग
अगर आपको स्टड ईयररिंग्स (stud earrings) पहनना पसंद है तो आप इस तरह के सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ईयररिंग्स आपको बाजार में 100 से 400 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।
Statement Earrings Designs : पन्ना पत्थर डिजाइन बालियां
जहां पन्ना रत्न बेहद रॉयल लुक देने में मदद करता है। आपको बता दें कि यह कई तरह के स्टोन के साथ आता है, लेकिन आपको इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आर्टिफिशियल (artificial) और कम कीमत में 200 रुपये से 800 रुपये के आसपास मिल सकते हैं।
Statement Earrings Designs : झुमकी स्टाइल इयररिंग
झुमकी हर तरह के पारंपरिक (Traditional) पहनावे के साथ अच्छी लगती है। इसी तरह बड़े साइज के ऐसे ही इयररिंग्स करीब 150 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में मिल सकते हैं। आपको बता दें कि आपको अपने चेहरे के आकार के अनुसार झुमकी का साइज चुनना चाहिए।
