Stitched Patiala Suit : पटियाला सूट सिलवाते समय इन टिप्स को करे फ़ॉलो

Stitched Patiala Suit : बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर गृहिणियां भी पटियाला सूट पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि वह इसमें बहुत सहज हैं. लेकिन तभी जब ये सूट अच्छे से डिजाइन (design) किया हुआ हो। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कोई सूट देखने में तो अच्छा लगता है

Stitched Patiala Suit : लेकिन पहनने के बाद वह उतना ही बेकार लगने लगता है। कभी ये ढीला होता है तो कभी टाइट होता है. इसलिए जब भी आप पटियाला सूट (suit) सिलवाएं तो यहां बताई गई बातों का ध्यान रखें। इससे आपका लुक बेहतरीन निखर कर सामने आएगा।
Stitched Patiala Suit : कपड़ों का ख्याल रखें
पटियाला सूट सिलवाने से पहले खरीदे गए कपड़े की ठीक से जांच कर लें। क्योंकि कई बार मोटे कपड़े के कारण सूट भारी तो लगता है लेकिन पहनने में उतना ही असुविधाजनक होता है।
सूट के लिए आप कॉटन, सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह का सूट बहुत ही अच्छा बनाया जाता है। इनकी खास बात यह है कि इन फैब्रिक से बने सूट आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं।
Stitched Patiala Suit : माप सटीक रखें
जब भी आप कोई कपड़ा सिलवाएं तो उसका सही माप अवश्य दें। यही काम आपको पटियाला सूट सिलते समय भी करना है। इसे सिलते समय आपको इसकी फिटिंग का खास ख्याल रखना होगा। इससे आपका सूट (suit) अच्छे से सिल जाएगा और आपका लुक उसमें परफेक्ट लगेगा।
इसके लिए आपको दर्जी के पास जाना होगा और अपनी गर्दन, बांह, बस्ट और कमर का सटीक नाम बताना होगा। इससे फिटिंग परफेक्ट हो जाएगी. आप चाहें तो अपने माप से उचित फिटिंग वाला सूट सिलवा सकते हैं।
Stitched Patiala Suit : डिज़ाइन और पैटर्न का ध्यान रखें
अगर आपने सूट को कपड़े से सिलवाया है तो आप सूट पर अच्छा और ट्रेंडी डिजाइन (trendy design) बना सकती हैं। आपको ऑनलाइन बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे.
इसके अलावा आप नेकलाइन, स्लीव्स और बॉटम पर अपनी पसंद के अनुसार पटियाला सर्कल की मात्रा पर भी ध्यान दे सकेंगी। आपको इस बात की सटीक जानकारी होनी चाहिए कि इसके लिए कितने कपड़े की आवश्यकता होगी।