Stitching Blouse Designs : अगर आप साड़ी ब्लाउज स्टिच करवा रही है तो इन खास बातों को जरूर जानें

Stitching Blouse Designs : कई बार ऐसा होता है कि जब हम ब्लाउज सिलवाने जाते हैं तो सिर्फ उसकी नेकलाइन या फिर डिजाइन (design)को कैसे अपग्रेड किया जाए इस बात का खास ख्याल रखते हैं। हमें लगता है कि इसे सही करने से हमारे ब्लाउज़ (blouse)और अधिक सुंदर हो जाएंगे।
Stitching Blouse Designs : लेकिन हम भूल जाते हैं कि ब्लाउज सिलते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि यह ना सिर्फ ब्लाउज को अच्छा बनाता है बल्कि आपके लुक को भी खूबसूरत (Beautiful)बनाता है। आइए जानते हैं वो जरूरी बातें जो जरूरी हैं।
Stitching Blouse Designs : माप पर विशेष ध्यान दें
जब भी हम कोई कपड़ा सिलते हैं तो यही सोचते हैं कि उसमें क्या-क्या डिजाइन (design)बनाया जा सकता है। लेकिन आपको इसके साथ उचित माप के बारे में भी सोचना चाहिए। ब्लाउज सिलते समय इन बातों का खास ख्याल रखें।
इससे आपको एक खूबसूरत सिला हुआ ब्लाउज(blouse) मिलेगा। इसमें किसी भी तरह की बैग या फिटिंग की दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए आप या तो दर्जी को अपना सटीक माप दे सकते हैं या फिर स्टोर पर जाकर माप ले सकते हैं।
Stitching Blouse Designs : सही पैड चुनें
कई बार हम पैडेड ब्लाउज (padded blouse)दर्जी को सिलने के लिए दे देते हैं या उससे पैडिंग वाला ब्लाउज सिलने को कहते हैं। अगर आपको इस तरह का ब्लाउज पसंद है तो कोशिश करें कि इसके लिए अपने साइज के पैड खरीदें और एक्सेसरीज का भी खास ख्याल रखें।
इसमें आपको आराम भी मिलेगा. साथ ही, आपको आकार संबंधी(relative) किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो बाजार से खरीद सकते हैं, नहीं तो ऐसी कई दुकानें हैं जहां ऐसी चीजें मिलती हैं, जिन्हें वहां से भी खरीदा जा सकता है।
Stitching Blouse Designs : पाइपिंग को सही रंग के धागे से पूरा करें
ब्लाउज सिलने के बाद हमें उसमें कई खामियां नजर आती हैं। अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आपको अपने दर्जी को पहले ही इसकी जानकारी देनी होगी ताकि वह जब भी ब्लाउज सिलवाए(stitched) तो सही धागे का इस्तेमाल करें।
आप स्वयं भी जाकर उन्हें चुन सकते हैं। इससे आपके ब्लाउज पर पाइपिंग या थ्रेड(piping or thread) वर्क अजीब नहीं लगेगा। बल्कि ये देखा जाएगा कि ये सही दिशा में हो रहा है.
