Store Silk Saree : सर्दियों में ऐसे रखें सिल्क की साड़ियों का ख्याल, दिखेंगे नए जैसे

Store Silk Saree : अपने कपड़ों को लंबे समय (Long time) तक नए जैसा बनाए रखने के लिए आपको उनकी देखभाल करने की जरूरत है। हर मौसम (weather) में कपड़ों की देखभाल (Care) करने का अपना अलग तरीका होता है। चूंकि अभी सर्दी है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी साड़ियों और सूट (saree suit) आदि को संभाल कर रखें।
साड़ियां महंगी होती हैं, इसलिए हम सभी चाहते हैं कि ये खराब न हों। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए साड़ी को फ्रेश और सुरक्षित रखने के लिए कुछ हैक्स और ट्रिक्स (hacks and tricks) लेकर आए हैं।
सर्दियों के मौसम में साड़ी को सुरक्षित रखने के लिए इस लेख में दिए गए टिप्स (tips) की मदद लें।
Store Silk Saree : साड़ियों को एक साथ न रखें
साड़ियों को एक साथ न रखें। ऐसा कहा जाता है कि अगर साड़ी को लंबे समय तक एक साथ रखा जाए तो कपड़े और डिजाइन (design) एक दूसरे से चिपक सकते हैं।
साथ ही अगर एक साड़ी में फंगस जैसी समस्या हो तो दूसरी साड़ियों को भी नुकसान हो सकता है।
Store Silk Saree : ढको मत
कई बार हम साड़ी को साफ करके उसे फोल्ड (fold) करके कहीं रख देते हैं। ऐसा करने से कुछ दिनों तक तो साड़ी ठीक रहती है लेकिन कुछ ही दिनों बाद साड़ी खराब होने लगती है।
कोशिश करें कि ऐसा न करें। सही तरीका यह है कि साड़ी को हैंगर पर टांग दें और फिर उसे किसी कवर या पॉलिथीन (polythene) से ढक दें। ऐसा करने से मिट्टी की सारी धूल बच जाएगी।
Store Silk Saree : नेफ़थलीन बॉल को कवर पर रखें
अगर आप साड़ी को ज्यादा देर तक रखेंगे तो हो सकता है कि कुछ समय बाद उसमें से बदबू आने लगे। इससे बचने के लिए अपनी साड़ी को गंध मुक्त (odor free) रखने के लिए साड़ी के कवर पर नेफ़थलीन बॉल लगाएं।
Store Silk Saree : लगाने से पहले धूप लगाएं
यहां तक कि अगर आप साड़ी को पहनने से पहले धूप में रख दें तो भी सारी दुर्गंध दूर हो जाती है। साड़ी को कुछ घंटों के लिए धूप में रखने के बाद ही स्टोर (store) करने की कोशिश करें।