तूफान – कर्नाटक में 4 की मौत तो केरल में भारी बारिश गोवा में बिजली गुल, महाराष्ट्र-गुजरात में अलट

Gujarat and Maharashtra समेत 7 राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘ताऊ ते’ का खतरा मंडरा रहा है। कर्नाटक के 6 जिलों पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। इन जिलों के 73 गांव इससे प्रभावित हुए हैं। राज्य में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इन 6 जिलों में से 3 समुद्री सीमा से सटे हैं। सभी में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है। यहां 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
Goa Chief Minister Pramod Sawant ने बताया कि चक्रवाती तूफान ताउते खतरनाक होता जा रहा है। जहां इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह सड़कें अवरूद्ध हैं। साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। तिरुवनंतपुरम में एक तटीय गांव वलियाथुरा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। वहां की एक स्थानीय महिला का कहना है कि मेरा घर तेज ज्वार से आधा-नष्ट हो गया है। मैं अपने घर को ज्वार से बह जाने से बचाने के लिए एक-एक करके भारी पत्थर ले जा रही हूं। एनडीआरएफ ने 79 राहच बचाव दल तो तैनात कर दिया है।