कॉलेज प्रवेश: कोर्स बदलने के लिए स्टूडेंट्स के पास 10 तक का समय

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश केलिए शुरू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। अब विद्यार्थी के पास अपना कोर्स बदलने के लिए 10 दिसंबर तक का समय है।
उच्च शिक्षा विभाग के पांच राउंडों में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट मेजर, माइनर, वैकल्पिक विषय एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम की चॉइस भरी थी, उसमें यदि किसी कारणवश गलती हो गई हैं और वह उसमें परिवर्तन करना चाहते हैं, तो वह आवेदन कर सकेंगे। छात्र द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर विषय परिवर्तन मेजर, माइनर, इलेट्रक, वोकेशनल एवं फील प्रोजेट आदि संबंधी कार्रवाई की जा सकती है।
छात्र चाहे तो एमपी ऑनलाइन के पोर्टल के माध्यम से भी विषय परिवर्तन संबंधी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन कक्षा परिवर्तन संबंधी कार्यवाही के लिए छात्र को कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य है। पूर्व में कोर्स बदलने वाले करीब 85 हजार विद्यार्थी दोबारा से कोर्स बदलने की प्रक्रिया में भागीदारी नहीं कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि यूजी-पीजी में एडमिशन लेने वाले लगभग 6.58 स्टूडेंट्स में से अभी तक 85 हजार से अधिक स्टूडेंट ने अपने कोर्स बदला है। बता दें कि विभाग ने कोर्स बदलने नियम तैयार किए हैं। इसके तहत सत्र 2021-22 कक्षा विषय परिवर्तन के लिए आवेदन का निर्धारित प्रारूप पत्र में होना अनिवार्य है। आवेदन का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग के नवीन निर्देश पर एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर मौजूद रहेगा। प्रत्येक कॉलेज द्वारा आवेदन पत्र का प्रारूप छात्रों को उपलध कराना अनिवार्य है।