Style Kurti For Long Skirts : कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये लॉन्ग स्कर्ट डिज़ाइन, दिखेगी बेहद कमाल

Style Kurti For Long Skirts : महिलाओं (ladies) को सजना संवरना बहुत पसंद होता है। जिसके लिए वह कई बाजारों में शॉपिंग (shopping) करती हैं और उसी के हिसाब से अपने कपड़े डिजाइन करती हैं।
Style Kurti For Long Skirts : कपड़ों से लेकर जूतों तक, हर चीज को अप टू डेट रखना महिलाओं (ladies) को पसंद होता है। वहीं, कई महिलाओं को स्टाइल और फैशन (style and fashion) के बारे में जानकारी नहीं होती है।
जिसके कारण वह आज भी सिंपल स्टाइल (simple style) की कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं।समय के साथ अपने स्टाइल को बदलना बहुत जरूरी है।
लेकिन अगर आप अपने स्टाइल (style) में थोड़ा बदलाव करना चाहती हैं तो अपनी सिंपल कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं।
Style Kurti For Long Skirts : लॉन्ग स्कर्ट के साथ लॉन्ग अनारकली कुर्ती
इस तरह की ड्रेस बहुत खूबसूरत लगती है। साथ ही आप इस तरह की ड्रेस को किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई (try) कर सकती हैं।
इस तरह के आउटफिट (outfit) के साथ गले में चोकर ट्राई करें। इसके अलावा चोकर के लिए मोती या कुंदन ट्राई करें। ड्रेस आपको बाजार में लगभग 2500 से 3000 रुपये में आसानी से मिल जाती है।
Style Kurti For Long Skirts : ट्यूनिक कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट
इस तरह की लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप ट्यूनिक स्टाइल की कुर्ती (tunic style kurti) पहन सकती हैं। साथ ही लुक को पूरा करने के लिए आप हैवी ईयररिंग्स भी स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह की ड्रेस को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज “(customize) करवा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में करीब 1500 से 2000 रुपए में मिल जाएगी।
Style Kurti For Long Skirts : शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट
अगर आपको शॉर्ट कुर्तियां (short kurtis) पहनने का शौक है तो आप इनमें से कुछ ड्रेसेस ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह के आउटफिट के साथ स्कार्फ भी कैरी कर सकती हैं।
दुपट्टा आपके लुक को पूरा करेगा। इस तरह की ड्रेस (dress) आपको बाजार में करीब 2000 रुपए में मिल सकती है। ज्वैलरी (jewellery) के लिए आप गले में चोकर का इस्तेमाल कर सकती हैं।