Styling Tips – हल्दी सेरेमनी के लिए ब्राइड्स करें इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो

Styling Tips – शादी की तैयारी बिल्कुल भी आसान नहीं होती है। लड़कियां इस दिन हर चीज का खास ख्याल रखती हैं। लेकिन सिर्फ शादी के दिन ही नहीं लड़कियां शादी से जुड़े हर छोटे-बड़े इवेंट ( event ) में अपने लुक का खास ख्याल रखती हैं।
Styling Tips अगर बात करें येलो सेरेमनी के फंक्शन ( function ) की तो कुछ लड़कियां इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं कि क्या पहनें और उस दिन अपने लुक को कैसे स्टाइल करें.
अगर आप भी उन लड़कियों में से एक हैं तो इस आर्टिकल ( Article ) को अंत तक जरूर पढ़ें। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने लुक को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं।
Styling Tips – इस तरह से करें मेकअप
हल्दी के दिन लड़कियां अक्सर पीले रंग के कपड़े चुनना पसंद करती हैं। पीला एक बहुत ही चमकीला रंग है। इसलिए आई मेकअप को थोड़ा कलरफुल रखें। होठों के लिए न्यूड कलर्स भी चुनें। हल्का गुलाबी ब्लश ( pink blush ) लगाएं। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत दिखने लगेगा।

Styling Tips – ज्वेलरी का रखें ख्याल
इस दिन के लिए लड़कियां खासतौर पर प्लेन और क्लासी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको फ्लोरल ज्वेलरी ( floral jewelery ) का चुनाव करना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरत और कलरफुल नजर आएगा।
याद रखें कि ज्वैलरी चुनते समय आपको अपना आउटफिट साथ रखना चाहिए ताकि आप कलर कॉन्ट्रास्ट और डिजाइन के हिसाब से ज्वैलरी खरीद सकें।

Styling Tips – हेयर स्टाइल के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन
हल्दी का काम सुबह के समय किया जाता है। साथ ही इस दिन के लिए लड़कियां अपने लुक को कलरफुल और फ्लोरल रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं,
तो आपको अपने हेयरस्टाइल के लिए ओपन हेयरस्टाइल्स ( hairstyles ) का चुनाव करना चाहिए। साथ ही चोटी के स्टाइल को भी महत्व दें और अलग-अलग तरह की ब्रैड्स ट्राई करें। हेयरस्टाइल को पूरा करने के लिए फ्लोरल और कलरफुल ( colorful ) हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।
Styling Tips – लुक को कंप्लीट करने के लिए
अपने लुक को कंप्लीट लुक देने के लिए आप किसी भी तरह का ट्रेंडी एक्सेसरी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद का कोई भी विंटेज शेड ( vintage shed ) ट्राई कर सकती हैं। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो अपनी कमर के चारों ओर ट्रेडिशनल स्टाइल की बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।