Styling Tips : पुरानी साड़ी को नया लुक देने के लिए इन टिप्स को करे फॉलो

Styling Tips : साड़ी का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता और इसके कई डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे। आजकल प्लेन साड़ियां (plane saree) काफी चलन में हैं और इसे पहनना काफी लोकप्रिय है लेकिन अगर आप एक ही प्लेन साड़ी को बार-बार पहनकर बोर हो गई हैं

Styling Tips : उसे नया लुक देना चाहती हैं या पुरानी प्लेन साड़ी को रखना चाहती हैं। अलमारी अगर आप साड़ी को स्टाइलिश और मॉडर्न तरीके से स्टाइल (style) करना चाहती हैं तो इसे खुद कस्टमाइज कर सकती हैं।
Styling Tips : साड़ी को पावरी लुक देने के लिए क्या करें?
अगर आप प्लेन साड़ी को बॉस लेडी स्टाइल में कैरी (style carry) करना चाहती हैं तो अलग से फैब्रिक खरीदकर केप को इस तरह स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह के केप के लिए आप पतले नेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।
केप की लंबाई अपनी ऊंचाई से थोड़ी अधिक रखें।
आप चाहें तो केप को गले में डोरियों या डिजाइनर (designer) बटन से बांध सकती हैं।
इसके अलावा, आप केप को कंधों से पिनअप भी कर सकती हैं।
Styling Tips : साड़ी को स्टेटमेंट लुक देने के लिए क्या करें?
साड़ी को स्टेटमेंट लुक देने के लिए आप ब्लाउज (blouse) की नेकलाइन पर पैच वर्क या ज्वेलरी सिलवाकर पहन सकती हैं। इसके लिए आप अलग से पैच डिजाइनर नेकलाइन खरीद सकती हैं
इसे नेट कपड़े की मदद से गर्दन, आस्तीन या कंधे पर लगा सकती हैं। इसमें आपको मोतियों, स्टोन और मोतियों के कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
Styling Tips : साड़ी के किनारे को हैवी लुक देने के लिए क्या करें?
अगर आप प्लेन साड़ी पर हैवी बॉर्डर वर्क करना चाहती हैं तो गोटा-पट्टी लेस लगा सकती हैं।
अगर आप हैवी लुक देना चाहती हैं तो साड़ी के बॉर्डर (saree border) और पल्लू पर टैसल या पेंडेंट लेस लगा सकती हैं।
इसमें आप बॉर्डर लेस, वाइड स्ट्रैप लेस जैसी अन्य वेरिएशन भी आसानी से पा सकते हैं।