Stylish Blouse Designs : परफेक्ट लुक देगी ये स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन

Stylish Blouse Designs : हम सभी को स्टाइलिश (Stylish)दिखना पसंद है। इसके लिए हम हर दिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं। वहीं, लगभग हर तरह के आउटफिट में स्टेटमेंट बनाने के लिए स्लीव्स के लिए लेटेस्ट ट्रेंडिंग डिजाइन (design)चुनना जरूरी है।
आजकल इंटरनेट पर आपको कई तरह के स्लीव डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए स्टाइलिंग पर भी काफी ध्यान दिया जाता है। इसलिए आज हम स्लीव्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन (latest design)दिखाने जा रहे हैं
जिन्हें आप साड़ी से लेकर लहंगे तक किसी भी तरह के ट्रेडिशनल (traditional)लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हम आपको इससे जुड़े कमाल के स्टाइलिंग टिप्स भी बताएंगे ताकि आप अप-टू-डेट दिख सकें।
Stylish Blouse Designs : गुब्बारा शैली आस्तीन
अगर आप किसी ड्रेस को डिफरेंट लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के अलग-अलग बैलून बनवा सकती हैं। आप अपनी स्लीवलेस ड्रेस (sleeveless dress)के साथ बैलून स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं। इस प्रकार के गुब्बारे बनाने के लिए आप रेशम या क्रेप कपड़े का उपयोग कर सकते हैं।
Stylish Blouse Designs : जैकेट शैली की आस्तीन
पावर लुक इन दिनों काफी लोकप्रिय है। वहीं अगर आप ट्रेडिशनल (traditional)आउटफिट में पावर लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की हैवी वर्क जैकेट को ब्लाउज के ऊपर पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को सैटिन साड़ी के साथ कैरी करें और प्लीट्स बनाकर साड़ी को ड्रेप करें।
Stylish Blouse Designs : एकल कंधे आस्तीन
अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का सिंगल शोल्डर ब्लाउज आपके लुक में जान डालने का काम कर सकता है। वहीं इस तरह के स्टेटमेंट स्लीव्स लुक से आप कंधों पर फ्लोर ग्रेस लुक स्टाइल(look style) स्लीव्स बना सकती हैं।
Stylish Blouse Designs : ऑफ शोल्डर आस्तीन
ऑफ शोल्डर में आपको कई तरह के डिजाइन (design)आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप ऑफ शोल्डर डिजाइन को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो पंखों का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, अगर आपकी भुजाएं भारी हैं या आप बाजुओं की चर्बी छिपाना चाहती हैं
