Stylish Earrings Designs : ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ ट्राई करे ये स्टाइलिश ईयररिंग्स डिज़ाइन

Stylish Earrings Designs : स्टाइलिश दिखने के लिए हम सभी अपने लुक को अलग-अलग तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं, किसी भी लुक को खास बनाने के लिए आपको सावधानी से अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट ( Complement ) करने वाले उपयुक्त इयररिंग डिजाइन का चयन करना चाहिए। इसके लिए हम अक्सर सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर्ड होते हैं।
सेलिब्रिटी लुक की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस अलग-अलग आउटफिट के साथ अपने स्टाइलिश ईयररिंग्स को स्टाइल कर रही हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ स्टाइलिश ईयररिंग्स के डिजाइन ( Design ) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से स्टाइल कर इस रक्षाबंधन पर सेलिब्रिटी लुक पा सकती हैं।
Stylish Earrings Designs : इंडो-वेस्टर्न स्टाइल ईयररिंग्स
अगर आप झुमकी में नए डिजाइन तलाश रही हैं तो इस रक्षाबंधन के साथ इन इंडो-वेस्टर्न झुमकी स्टाइल ( Style ) ईयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे ईयररिंग्स आपको बाजार में 100 से 150 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।
Stylish Earrings Designs : मल्टी कलर ईयररिंग्स
अगर आपका आउटफिट मल्टी कलर है तो इस तरह के ईयररिंग्स आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे। इस तरह के मेटल इयररिंग्स आपको बाजार ( Market ) में लगभग 150 से 250 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। इन ईयररिंग्स के साथ आप चेन स्टाइल नेकपीस भी पहन सकती हैं।
Stylish Earrings Designs : सिंपल ईयररिंग्स
अगर आपने अभी तक रक्षाबंधन के लिए आउटफिट ( Outfit ) नहीं खरीदा है और आप कंफ्यूज हैं तो इस तरह के ईयररिंग्स को अपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स लगभग किसी भी आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे।
Stylish Earrings Designs : स्टड ईयररिंग्स
Stylish Earrings Designs : वहीं अगर आप टॉप के साथ ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे ओवरसाइज्ड ( oversized ) ईयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे ही स्टड आपको लगभग 200 से 300 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
