Stylish looks : इस फेस्टिवल सीजन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन ऑउटफिट को करे ट्राई

Stylish looks : शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है जो सोशल मीडिया ( social media ) पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दोनों एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कमाल का है. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

ऐसे में तीज और रक्षाबंधन त्योहार आने वाले हैं और महिलाएं इन एक्ट्रेसेस के क्लोथिंग कलेक्शन से इंस्पिरेशन लेकर अपने आउटफिट्स खुद डिजाइन कर सकती हैं। आज हम आपको माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी के कुछ आउटफिट्स( (Outfit ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप तीज त्योहार पर आसानी से पहन सकती हैं।
Stylish looks : रेशम की साड़ी
तस्वीर में, माधुरी ने नारंगी बॉर्डर वाली हरे रंग की रेशम की साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ जोड़ा है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत ( beautiful ) लग रही हैं. आप भी सावने माधुरी के इस साड़ी स्टाइल को दोबारा बना सकती हैं। लुक को पूरा करने के लिए वह मोतियों का हार, मैचिंग ईयररिंग्स और माथे पर मराठी बिंदी लगाती हैं।
Stylish looks : नियॉन हरी साड़ी
तस्वीर में शिल्पा ने नियॉन हरे रंग की भारी सेक्विन साड़ी को गुलाबी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। ड्रेस में पिंक कलर का ज़िग-ज़ैग स्ट्राइप पैटर्न है। उन्होंने अपने सीक्वेंस साड़ी के पल्लू को ओपन स्टाइल ( Style ) में कैरी किया। जो देखने में काफी स्टाइलिश लगता है. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिल्वर-टोन्ड स्टड और चोकर पहना था।
Stylish looks : प्रिंटेड लहंगा लुक
इस तस्वीर में माधुरी ने हरे रंग का फ्लोरल लहंगा और मैचिंग ब्लाउज ( Blouse ) पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग हैवी चांद इयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां कैरी की हैं, जो उन्हें आकर्षक बना रही हैं।
Stylish looks : फ्लोरल लहंगा
शिल्पा ने डीप नेक कट स्लीव ब्लाउज के साथ जिग जैग डिजाइन वाला फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा और मैचिंग दुपट्टा स्टाइल किया है। उन्होंने अपने बालों को बन लुक दिया और उसमें फूल लगाए। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप ( Makeup ) और मिनिमम एक्सेसरीज से अपने लुक को पूरा किया। हरियाली तजे में भी शिल्पा इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
Stylish looks : सूट
हरे रंग के फुल लेंथ सूट के साथ हरे स्टोन वर्क इयररिंग्स (Earrings ) में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ड्रेस में पोल्का डॉट डिटेलिंग है। साथ ही इस पर सोने के रेशमी धागे से कढ़ाई की गई है। जो पूरे लुक को आकर्षक बनाता है. उन्होंने अपने बालों को घुंघराला और खुला रखा और उसमें एक फैंसी क्लिप लगाई।
Stylish looks : ग्रीन मैटेलिक साड़ी
शिल्पा की ये ग्रीन मैटेलिक साड़ी तीज के लिए परफेक्ट (Perfect )है। इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने मैचिंग रंग के पन्ना झुमके और धातु की चूड़ियाँ पहनी थीं।