Stylish Saree Designs : शादी के फंक्शन में ट्राई करे ये स्टाइलिश साड़ी

Stylish Saree Designs : हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक (look) को कई तरह से कस्टमाइज़ करना पसंद करते हैं। वहीं साड़ी एक ऐसी पारंपरिक पोशाक है जो लगभग हर बॉडी टाइप (body type) पर खूबसूरत लगती है।
Stylish Saree Designs : हम सभी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है. वहां इसे सदाबहार ट्रेंड में बनाया गया है. हर दिन फैशन ट्रेंड (fashion trend) बदल रहा है और बाजार में कुछ नया सामने आ रहा है।
इसलिए आज हम आपको साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन (latest design) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी भी शादी (wedding) या फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ ही हम आपको इसे स्टाइल करने के टिप्स भी देंगे
Stylish Saree Designs : सफ़ेद रंग की साड़ी
यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर (saree designer) ब्रांड वैशाली एस कॉउचर द्वारा डिजाइन की गई है। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी आप डे वेडिंग में भी कैरी कर सकती हैं।
ख़ासतौर पर जो लोग सूक्ष्म और न्यूनतम स्टाइलिंग करते हैं, उन्हें इस प्रकार का रंग पसंद आता है। इस तरह की साड़ियां आपको बाजार में लगभग 2000 से 4000 रुपये तक मिल जाएंगी।
Stylish Saree Designs : सुनहरे रंग की साड़ी
खासतौर पर शादी और फंक्शन के लिए गोल्डन रंग पसंद किया जाता है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन (design) किया है। वहीं इस तरह की साड़ी आपको बाजार में करीब 2000 से 3000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी.
Stylish Saree Designs : नग्न रंग की साड़ी
इन दिनों न्यूड कलर (nude color) काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन (design) किया है लेकिन इस तरह की साड़ी आपको बाजार में करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।
