Stylish Sharara Suits : बॉलीवुड अभिनेत्रियों के इन शरारा सूट लुक को आप भी करे कैरी, दिखेंगी कमाल

Stylish Sharara Suits : हम और आप किसी भी शादी (wedding) और समारोह में ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी करना पसंद करते हैं और इसके लिए हम खुद ही लेटेस्ट डिजाइन (latest design) और पैटर्न में ड्रेसेस (dresses) को कस्टमाइज करते हैं। व
हीं फैशन इंडस्ट्री तेजी से नई-नई चीजें बाजार (market) में ला रही है और इसी वजह से इन दिनों शरारा सेट (Sharara set) काफी पसंद किए जा रहे हैं।
अपने लुक को अप-टू-डेट रखने के लिए किसी भी पारंपरिक लुक (look) को अपने बॉडी टाइप के अनुसार स्टाइल (style) करना चाहिए।
शरारा सेट्स के लेटेस्ट डिजाइन की बात करें तो इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के शरारा सेट को बेहद स्टाइलिश (stylish) अंदाज में कैरी करती नजर आ रही हैं।
अगर आप अपने फैशन गेम को बदलना चाहती हैं और इन अभिनेत्रियों की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं
इसमें हम आपको अभिनेत्रियों द्वारा पहनी जाने वाली स्टाइलिश साड़ियां (stylish sarees) दिखाने जा रहे हैं। साथ में हम आपको बताएंगे उन्हें स्टाइल (style) करने के खास टिप्स।
Stylish Sharara Suits : फ्लोरल डिजाइन शरारा सेट
डिजाइनर प्रीओशा शर्मा द्वारा डिजाइन (design) की गई इसी तरह की ड्रेस आपको लगभग 1000 से 2000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
साथ ही आप इस तरह के शरारा सेट (sharara set) को पुरानी साड़ियों के साथ कस्टमाइज (customize) भी करवा सकती हैं।
Stylish Sharara Suits : मिरर वर्क मिरर सेट
ब्लाउज के साथ शरारा सेट डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन आप आसानी से लगभग 2000 से 3500 रुपये में एक समान शरारा सेट पा सकते हैं।
Stylish Sharara Suits : सीधे तीरों का सेट
इस तरह के स्ट्रेट शरारा डिजाइन (sharara design) इन दिनों काफी चलन में हैं। हम आपको बता दें कि इस ड्रेस को डिजाइनर सीमा गुजराल ने डिजाइन (design) किया है, लेकिन आपको लगभग 2000 से 3000 रुपए में ऐसी ही ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।