Suit Designs : रक्षाबंधन के लिए आप भी स्टाइल कर सकती हैं ये सूट डिजाइन, लगेंगे आकर्षक

Suit Designs : रोजाना हम सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं. वहीं, रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और इस दिन हम अक्सर एथनिक वियर स्टाइल करते हैं. इसके कई डिजाइन और पैटर्न आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो आज की एक्ट्रेस हिना खान से इंस्पायर हो सकते हैं।
Suit Designs : ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों एक्ट्रेस हिना खान अपना स्टाइलिश सूट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिसे देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो रहे हैं। तो आइए देखते हैं एक्ट्रेस के कुछ स्टाइलिश सूट लुक्स जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और रक्षाबंधन के मौके पर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Suit Designs : इन दिनों नियॉन कलर काफी पसंद किया जा रहा है। इस हैवी सूट को डिजाइनर तुलप्लव ने डिजाइन किया है। ऐसे सूट आपको बाजार में करीब 1500 से 2000 रुपए तक मिल जाएंगे।
Suit Designs : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बालों में मेसी लुक वाली पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। मेकअप के लिए ब्लश पिंक रंग चुनें।
Suit Designs :आजकल फैशन में नायरा कट सूट डिजाइन देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। इस तरह का मैचिंग सूट आपको मार्केट में करीब 2000 से 2500 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
Suit Designs : अगर आप डिफरेंट डिजाइन वाला सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह की पेप्लम कुर्ती को शरारा सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस शरारा सूट को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। इस तरह का मैचिंग सूट आपको करीब 1200 से 2000 रुपए तक मिल जाएगा।
