Suit Neck Designs : सूट के लिए बैक नेक के ये डिजाइन आपको देंगे मॉर्डन लुक

Suit Neck Designs : महिलाएं हर तरह के लेटेस्ट फैशन (latest fashion) और ट्रेंडी डिजाइन खरीदना पसंद करती हैं और इसके लिए वे रोजाना बाजार (market) से खरीदारी भी करती हैं। वहीं कई महिलाएं रेडीमेड ड्रेस की जगह कस्टमाइज्ड ड्रेस (customized dress) पहनना पसंद करती हैं।
महिलाएं ज्यादातर सूट के नेक डिजाइन (neck design) को काफी अलग तरीके से कस्टमाइज करती हैं और इसके नए डिजाइन के लिए वे इंटरनेट की मदद लेती हैं।
अगर आप भी उन महिलाओं (ladies) में से एक हैं और कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं जिसमें हम आपको सूट के बैक नेक के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं,
जिन्हें आप टेलर्स की मदद से हर तरह के सूट के साथ कस्टमाइज कर सकती हैं और बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Suit Neck Designs : बहु डोरी डिजाइन
अगर आप बोल्ड और बैकलेस डिजाइन (backless design) कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह अपना लुक चुन सकती हैं।
याद रखें आपको इस तरह के नेक डिजाइन वाले पेंडेंट से बचना चाहिए। इसके बजाय, आप स्ट्रिंग को फ्रिल या बेल डिज़ाइन से कवर कर सकते हैं।
Suit Neck Designs : चौड़ी डोरी के साथ
प्रिंटेड सूट के साथ इस तरह के डिजाइन बहुत अच्छे लगते हैं। इस डिज़ाइन को आप सिंपल से लेकर प्लेन अनारकली के साथ ट्राई कर सकती हैं।
आजकल महिलाएं इंटरनेट के जरिए लेटेस्ट ट्रेंड (latest trend) की काफी जानकारी रखना पसंद करती हैं।साथ ही डोरी पर पेंडेंट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, नहीं तो आपके गले की डिजाइन दिखेगी।
Suit Neck Designs : बटन के साथ
अगर आप थोड़ा डार्क नेक डिजाइन कैरी (neck design carry) करना पसंद करती हैं तो इस तरह से आप अपने लिए परफेक्ट डिजाइन चुन सकती हैं।
इस तरह के डिजाइन के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और पैटर्न वर्क भी कर सकते हैं। इस तरह के डिजाइन फैंसी सूट के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।
Suit Neck Designs : कोल्ड शोल्डर डिजाइन
इस प्रकार का डिज़ाइन बहुत आधुनिक और ट्रेंडी (trendy) दिखता है। अगर आप प्लेन सूट को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।
इस लुक को आप किसी छोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के बैन नेक के कई और डिज़ाइन (design) आसानी से पा सकते हैं।