Suit salwar design : लेटेस्ट डिज़ाइन वाली सूट सलवार पहने, बेहद खूबसूरत लगेंगी

Suit salwar design : साल 2022 फैशन के मामले में काफी रिच रहने वाला है। इस साल हमने कई नए ट्रेंड देखे जो हम सभी को बहुत पसंद आए। हर साल की तरह इस साल भी हम आपके लिए फैशन ( fashion ) से जुड़े कुछ ईयर एंडर्स ( Anders ) लेकर आए हैं।
नीचे, हम आपके साथ साल भर में होने वाले रुझानों को साझा करते हैं, जो हमें और आपको पसंद आएंगे। इसी कड़ी में सिर्फ सलवार सूट के टॉप ट्रेंड्स ( top trends ) की बात करें तो 80 के दशक के स्टाइल और लुक को इस साल एक नए अंदाज में वापस लाया गया है.
लेकिन पुराने सलवार सूट में इतना एक्सपेरिमेंट ( experiment ) देखने को मिला है कि हम इसे लेटेस्ट कह सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं कि इस साल कौन सा ट्रेंड सबसे ज्यादा चर्चित रहा।
Suit salwar design : पाकिस्तानी सलवार सूट
पाकिस्तानी सलवार सूट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता क्योंकि इन्हें पहनकर हर लड़की खूबसूरत लगती है। लेकिन इस साल लाहौर और कराची के पाकिस्तानी हैवी वर्क ( heavy work ) वाले सलवार सूट का काफी चलन देखने को मिला है क्योंकि ये पाकिस्तानी सूट काफी क्लासी होते हैं जिन्हें हम आसानी से किसी भी फंक्शन ( function ) में पहन सकते हैं।
पाकिस्तानी सलवार सूट के चलन को देखते हुए हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन ( latest design ) लेकर आए हैं। यदि आपने अभी तक हमारा यह लेख नहीं पढ़ा है, तो साझा किए गए लिंक पर जाकर अवश्य पढ़ लें। पाकिस्तानी ( Pakistani ) भारी सलवार सूट डिजाइन पहनें और पार्टी का आकर्षण बनें।
Suit salwar design : शॉर्ट कुर्ती चूड़ीदार पायजामा के साथ
क्या आपने कभी चूड़ीदार पायजामा के साथ शॉर्ट कुर्ती पहनी है? अगर नहीं तो शायद आप इस समय के फैशन ट्रेंड ( fashion trends ) से अछूते रह गए हैं। जी हां, शॉर्ट कुर्ती के साथ चूड़ीदार पायजामा कभी फैशन ट्रेंड का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन इस बार यह फिर से वापस आ गया है।
लेकिन अब शॉर्ट शर्ट के साथ चूड़ीदार सिगरेट पैंट पहनी जाने लगी है। इस ड्रेस की खास बात यह है कि आप इसे कैजुअल से लेकर मीटिंग्स ( meetings ) से लेकर पार्टीज तक में पहन सकती हैं।
Suit salwar design : कशीदाकारी शरारा सलवार सूट
शरारा फैशन ट्रेंड में वापस आ गया है। इस बार बाजार में सिर्फ शारा का सूट ही बिका है। सरारा अब सिर्फ सूट ही नहीं बल्कि पेपलम्स ( peplums ) और क्रॉप टॉप के साथ भी पहना जाने लगा है। बॉलीवुड डीवाज़ को भी कई बार एम्ब्रॉएडर्ड शारा सूट में देखा गया है।
अगर आपने अभी तक शरारा सूट ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर करें और इस साल के ट्रेंड का हिस्सा बनें। आप साझा लेख लिंक से शरारा सूट ( sharara suit ) डिजाइन का चयन कर सकते हैं। शरारा सूट आपको हर बार देगा नया लुक, इन 4 तरीकों से करें स्टाइल
Suit salwar design : अनारकली सलवार सूट
अनारकली सलवार सूट काफी समय से फैशन में है। इस ड्रेस में नए-नए एक्सपेरिमेंट ( experiment ) भी किए जा रहे हैं, लेकिन इस बार अंगरखा डिजाइन, घेरदार अनारकली कुर्ता आदि का ट्रेंड काफी देखने को मिला।
कुछ ने शॉर्ट अनारकली कुर्तियों ( short anarkali kurtis ) के साथ घेरदार सलवार पहनी थी। वहीं कई महिलाओं ने धोती सलवार के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप फेस्टिवल ( festival ) में कैरी कर सकती हैं
Suit salwar design : फुलकारी सलवार सूट
Suit salwar design : इस बार फुलकारी सलवार सूट का चलन काफी देखा गया है। बता दें कि फुलकारी पंजाब की पारंपरिक ( Traditional ) कढ़ाई है, जिसे आप लोक कला भी कह सकते हैं। पूरे पंजाब में आपको कई फुलकारी सलवार सूट डिजाइन ( Design ) मिल जाएंगे, लेकिन इस बार इसका चलन सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि सभी राज्यों में देखा जा रहा है।
