Summer wedding season : समर वेडिंग सीजन में खूबसूरत दिखना चाहती है तो बॉलीवुड दीवाज की इन एसेसरीज से टिप्स ले

Summer wedding season : हम सभी जानते हैं कि सिर्फ कपड़ों से आप अपने लुक को स्टाइलिश नहीं बना सकते हैं। इसी वजह से आपकी एक्सेसरीज का ट्रेंडी होना भी बेहद जरूरी है। सिंपल आउटफिट ( Outfit ) के साथ अगर आप आकर्षक ज्वेलरी कैरी करती हैं तो यह आपके लुक को भी निखारती है।
वहीं दूसरी ओर, अगर आप डिजाइनर कपड़े तो पहनती हैं, लेकिन अपनी एक्सेसरीज (accessories ) पर पूरा ध्यान नहीं देती हैं, तो आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलेगा। आमतौर पर लड़कियां स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि उस आउटफिट के साथ एक्सेसरीज को कैसे क्लब किया जाए।
हो सकता है कि यह समस्या अक्सर आपके साथ भी आती हो, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों (actresses ) के लुक लेकर आए हैं जिनसे आप अपनी एक्सेसरीज को आइडिया के साथ अपडेट कर सकते हैं-
Summer wedding season : स्टैक्ड ज्वैलरी
स्टैक्ड ज्वैलरी एक ऐसा ट्रेंड है जिसे इस बार काफी पसंद किया जा रहा है। जाह्नवी कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई बॉलीवुड डीवाज़ ने इस तरह की ज्वैलरी ( Jewelry ) कैरी की है। इस तरह आप इंडियन आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक की ज्वैलरी पेयर कर सकती हैं। स्टैक्ड ज्वैलरी में आप लेयरिंग नेकपीस के अलावा कई चूड़ियों से लेकर ब्रेसलेट तक स्टाइल कर सकती हैं।
Summer wedding season : मंदिर के आभूषण
यदि आप किसी विशेष अवसर या त्यौहार पर अपने भारतीय पहनावे को और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो आप मंदिर के आभूषणों को शामिल कर सकती हैं। यह ज्वैलरी साड़ियों के साथ अच्छी लगती है।
इन्हें कई तरह से कैरी किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, मैचिंग ईयररिंग्स ( Earrings ) को लॉन्ग टेंपल नेकपीस के साथ पहनें। चोकर को आप लॉन्ग नेकपीस से भी लेयर कर सकती हैं।
Summer wedding season : मांग टीका
ज्यादातर लड़कियां गर्मियों में हैवी ज्वैलरी कैरी करने से बचती हैं। ऐसे में आप किसी भी फंक्शन में अपने लुक को खास बना सकती हैं। साथ ही अगर आप पार्टी लुक (party look ) में हैवी ज्वैलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो मांग टीका पहन सकती हैं। इसके बाद आपको दूसरी एक्सेसरीज पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। मांग टिक्का को लहंगा या साड़ी के साथ पहना जा सकता है।
Summer wedding season : चोकर सेट
यह एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपको ट्रेंडी लुक देते हुए आपके लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाती है। चाहे शादी समारोह हो या त्योहारों का मौसम। अगर आप अपनी एक्सेसरीज (accessories ) के साथ इसे सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप मैचिंग इयररिंग्स के साथ बीड और पर्ल चोकर्स पेयर कर सकते हैं। चोकर सेट को वेस्टर्न वियर के साथ भी पहना जा सकता है। यह आपको कंटेम्परेरी लुक देगा।
Summer wedding season : बड़े झुमके
बड़े हूप्स ईयररिंग्स की खास बात यह है कि ये आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। इयररिंग्स का यह स्टाइल काफी समय से चलन में है। सिंपल सिल्वर हूप्स के अलावा आप शेल हूप्स इयररिंग्स ( Earrings ) और अलग-अलग स्टाइल के हूप्स कैरी कर सकती हैं। कैजुअल से लेकर आउटिंग और पार्टीज तक आप हूप ईयरिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
Summer wedding season : शेल ज्वैलरी
Summer wedding season : हम सभी गर्मियों में हल्की ज्वैलरी पहनना पसंद करते हैं, लेकिन स्टाइलिश ( Stylish ) होना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में शेल ज्वैलरी का चुनाव करना बेहतर होता है। शैल आभूषण इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। सारा अली खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक शैल ज्वैलरी को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। समर वियर के लिए आप शेल हुप्स ईयरिंग्स के साथ शेल नेकपीस आदि कैरी कर सकती हैं।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।