Summer wedding season : अगर आप समर वेडिंग सीजन में बिना दुपट्टे के लहंगा पहनना चाहती हैं तो, इन टिप्स को फॉलो करे

Summer wedding season : जल्द ही गर्मियों का शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। जिनके घर में इस वेडिंग सीजन में शादियां हैं, उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। खासकर महिलाएं ( Women ) अपने कपड़ों से लेकर गहनों तक की तलाश करने लगी हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में हर कोई हल्के कपड़े पहनना पसंद करता है, जो उन्हें कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक भी दे सके।
यही कारण है कि गर्मी की शादी में जब महिलाएं लहंगा पहनने की सोचती हैं तो इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि इस सीजन में भारी भरकम लहंगा कैसे कैरी किया जाए। लेकिन अब मार्केट में लाइट वेट लहंगे के कई ऑप्शन ( Option ) मौजूद हैं। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि समर सीजन के लिए लाइटवेट लहंगा कैसे चुनें।
Summer wedding season हालांकि, अगर आप लहंगे को और भी रिलैक्स और स्टाइलिश (Stylish ) लुक देना चाहती हैं तो आप इसे बिना दुपट्टे के भी पहन सकती हैं। आज हम कुछ सेलिब्रिटीज को बिना दुपट्टे के लहंगा दिखाएंगे। इन लुक्स को देखकर आप भी इस समर वेडिंग सीजन अपने लिए लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं-
Summer wedding season : डेनिम जैकेट के साथ लहंगा
इस कॉम्बिनेशन को सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन आप इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस (actress ) अलाय फो का भी कुछ ऐसा ही लुक है। Alay F ने फैशन डिज़ाइनर Manish Malhotra के डिज़ाइनर लहंगे के साथ दुपट्टे की जगह स्टाइलिश डेनिम जैकेट पहनी थी. बाजार में आपको तरह-तरह के डिजाइनर डेनिम जैकेट मिल जाएंगे, यह आप पर निर्भर करता है कि आपके लहंगे के साथ कौन सा जंचेगा।
Summer wedding season : केप वाला लहंगा
अगर आप समर वेडिंग के लिए लाइटवेट (Lightweight ) कॉटन लहंगा पहनना चाहती हैं तो आपको एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के इस लुक को जरूर देखना चाहिए। अदिति राव हैदरी ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर पुनीत बालन का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है,
जो गर्मी के मौसम के हिसाब से काफी अच्छा ऑप्शन ( Option ) हो सकता है। अदिति ने इस लहंगे के साथ दुपट्टे की जगह केप पहना हुआ है। समर वेडिंग के लिए ये लुक परफेक्ट है। अगर आप भी बिना दुपट्टे के लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Summer wedding season : लहंगे का ऐसा हो ब्लाउज बिना दुपट्टे के
Summer wedding season : अगर आप बिना दुपट्टे के लहंगा पहनना चाहती हैं तो इसके साथ आपको डिजाइनर ब्लाउज पहनना होगा। इस तस्वीर में हिना खान ने फैशन डिजाइनर ( Designer ) केन फर्न्स का खूबसूरत लहंगा पहना है। लहंगे के साथ, हिना ने एक प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है, जिसका फ्रंट शीयर फैब्रिक से कवर किया गया है। हिना खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए खूबसूरत चोकर भी पहनती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगे के साथ क्लब कर सकती हैं।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।