सुप्रियो का राजनीति से संन्यास का एलान – INDIA NEWS

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट में अपने ‘मन की बात’ साझा की है।
उन्होंने लिखा कि अलविदा। मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) में से किसी ने मुझे नहीं बुलाया है, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। बता दें कि आठ जुलाई को मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले 7 जुलाई को 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। इनमें बाबुल सुप्रियो भी शामिल थे। सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को छोड़ रहा हूं्। बंगाल में भाजपा की वर्तमान स्थिति पर बाबुल ने कहा है कि अब पार्टी के पास कई नेता मौजूद हैं और नौजवान भी पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बंगाल में जुड़ने का निर्णय तब लिया यहां पर भाजपा की उपस्थिति न के बराबर थी।