Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : किरदार की पहली एंट्री होने वाली है , गोकुलधाम में फिर हुआ गुलजार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक-एक कर कई कलाकारों ने दी विदाई। जिससे ना सिर्फ दर्शक बल्कि मेकर्स भी परेशान हैं, लेकिन अब हर कोई एक्शन ( Action ) प्लान बनाकर वापस आ गया है और इस किरदार की पहली एंट्री होने वाली है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पिछले 15 सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जलवा अब भी बरकरार है. शो को आज भी वही प्यार मिलता रहता है। हां, यह बात जरूर है कि शो से विदा होने वाले किरदारों ( characters ) को बहुत याद किया जाता है और फैन्स अक्सर उनकी वापसी की गुहार लगाते नजर आते हैं.
लेकिन अब तक एक बार शो छोड़ने वाले कई किरदार ( character ) सालों से नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि गोकुलधाम की वही चमक लौटने वाली है, क्योंकि एक के बाद एक गायब हुए किरदारों की वापसी होने लगी है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : किरदारों की दोबारा एंट्री का एक्शन प्लान तैयार है।
खबर है कि अब मेकर्स भी इतने सारे किरदारों के इस तरह चले जाने से काफी परेशान हैं और नहीं चाहते कि शो पर इसका कोई असर पड़े. तो अब उन्होंने इसके लिए एक एक्शन ( Action ) प्लान बना लिया है और जल्द से जल्द अपने सभी किरदारों को शो में वापस लाने वाले हैं।
जो शुरू हो गया है। पिछले साल नया नट्टू कक्कड़ शो मिला, जिसने लोगों को खूब हंसाया, अब एक और किरदार की एंट्री ( entry ) होने जा रही है, जो 4 साल से शो में नजर नहीं आया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बावरी शो में वापसी करेंगी
जी हां.. बाघा शो में नजर आ सकते हैं लेकिन उनकी बाउरी कहीं भी गायब नहीं है. लॉकडाउन से पहले भी इस किरदार ( character ) को शो में कम ही देखा जाता था और अब तक शो उनके बिना ही चल रहा है लेकिन अब शो में बाउरी की वापसी होने जा रही है
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : लेकिन हैरानी की बात ये है कि बाघा को नई बाउरी मिलेगी. पहले भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया ( Bhadoria ) अब शो का हिस्सा नहीं हैं। कहा जाता है कि भुगतान न करने के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया और अब भूमिका में एक नया चेहरा दिखाई देगा।
