Tamanna bhatia saree looks : बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के इन साड़ी लुक्स को आप भी करे ट्राई, दिखेंगी कमाल

Tamanna bhatia saree looks : आप और हम सभी स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं और इसके लिए हम अपने स्टाइल को लेटेस्ट फैशन (fashion ) ट्रेंड के अनुसार कस्टमाइज करते रहते हैं। इन दिनों आपको और मुझे साड़ी पहनने का बहुत शौक है और इसके लिए हम बॉलीवुड अभिनेत्रियों से प्रेरित होते हैं।
इंटरनेट लेटेस्ट डिजाइन की साड़ियों से भरा पड़ा है लेकिन लेटेस्ट फैशन (fashion ) ट्रेंड इन डिजाइनर आउटफिट्स ( outfits ) को देखकर ही पता चल जाता है। अगर आप हम में से एक हैं जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से प्रभावित हैं, तो आप भी तमन्ना भाटिया के लुक को फिर से बना सकते हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
Tamanna bhatia saree looks : मिरर वर्क साड़ी में तमन्ना
मिरर वर्क हमेशा सदाबहार होता है। अगर आपको मिनिमल डिजाइन कैरी करना पसंद है तो ऐसी साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। आपको बता दें कि यह शिफॉन (Chiffon ) की साड़ी है, जिसे डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। आप लगभग 2000 रुपये में एक समान साड़ी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप वेडिंग (Wedding ) फंक्शन में क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो यह लुक आप चुन सकती हैं।
Tamanna bhatia saree looks : झिलमिलाती साड़ी में तमन्ना
इस तरह की शिमर साड़ियां इन दिनों काफी चलन में हैं। आपको बता दें कि आप इस तरह की साड़ी को किसी भी शादी या इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इस डिजाइनर को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन ( Design ) किया है, लेकिन आप चाहें तो स्थानीय डिजाइनर की मदद से इस तरह की ड्रेस खुद बना सकती हैं।
Tamanna bhatia saree looks : प्लीटेड साड़ी में तमन्ना
Tamanna bhatia saree looks : अगर आप प्लेन और सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो प्लीटेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फॉर्मल वियर (formal wear ) के लिए कैरी कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर पायल खंडवाला ने डिजाइन किया है, लेकिन आपको एक ऐसी ही साड़ी लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। आप चाहें तो हल्दी के असर को भी आजमा सकते हैं।
