Vivo ने अपना Y सीरीज का Y36t मॉडल को दमदार फीचर्स के साथ किया लॉन्च

By: hurdangnews.in

On: Friday, May 24, 2024 7:13 AM

Vivo ने अपना Y सीरीज का Y36t मॉडल को दमदार फीचर्स के साथ किया लॉन्च
Google News
Follow Us

Vivo ने Y सीरीज का एक और किफायती स्मार्टफोन Y36t लॉन्च कर दिया है। एक बजट स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 5000mAH की बैटरी और 15W का फास्ट चार्जर भी उपलब्ध है। इसमें 13MP का रियर मेन कैमरा है।

इस नए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y36t को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। जो 749 युआन (लगभग 8,000 रुपये) की शुरुआती छूट कीमत पर आता है। इसमें 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह 1612 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6 जीबी रैम है। इसमें 128 जीबी eMMC5.1 स्टोरेज है।

Vivo Y36t के फीचर्स और कैमरा

इसके पीछे की तरफ 13MP का मुख्य कैमरा है जिसमें 4X डिजिटल जूम फीचर दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAH की बैटरी और 15W फास्ट चार्जर भी उपलब्ध है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OriginOS 4 पर चलता है।

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment