9 से 12 वीं कक्षा के पाठ्यक्रमों का टेस्ट सप्ताह 3 जनवरी से

सिंगरौली 22 दिसम्बर। हाई एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के टेस्ट सप्ताह आयोजित किये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय ने जिले के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है।
कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी जिले के समस्त हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक प्रति सप्ताह निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार टेस्ट लिये जाने का निर्देश जारी किया है। कक्षा 9 वीं, 10 वीं के साप्ताहिक टेस्ट पेपर जिला स्तर से रिसोर्स पर्सन टीम व अकादमिक दल के द्वारा तैयार कर टेस्ट दिनांक को प्राचार्य एवं विषय शिक्षक गु्रप में शेयर किया जायेगा।
वहीं 11 वीं एवं 12 वीं के प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षक तैयार करेंगे। प्रश्नपत्र अधिकतम 10 अंकों का व एक घण्टे अवधि का होगा। प्रश्न पत्र का पिं्रट निकाल शिक्षक प्रश्नों को बोर्ड पर लिखेंगे और विद्यार्थी टेस्ट कापी घर से ला प्रश्रों के उत्तर लिखेंगे। साप्ताहिक टेस्ट नियुक्त नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर कक्षावार, विषयवार विद्यार्थियों के अंक रजिस्टर में संधारित कर अंकों को गूगल फार्म पर प्रति सप्ताह प्रविष्टि करेंगे। टेस्ट संबंधी निर्धारित समयसीमा तय किया है।
जहां 13 से 17 दिसम्बर तक पाठ्यक्रमों का टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक विषय हिन्दी, संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के होंगे। वहीं 3 जनवरी से 7 जनवरी तक के पाठ्यक्रमों का टेस्ट 10 से 14 जनवरी तक, 10 से 14 जनवरी तक के पाठ्यक्रमों का टेस्ट 17 से 21 जनवरी तक , 17 से 21 जनवरी तक के पाठ्यक्रमों का टेस्ट 24 से 25 जनवरी तक एवं 24 से 25 जनवरी तक के पाठ्यक्रमों का टेस्ट 27 से 31 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।