वन विभाग की टीम को दौड़ादौड़ाकर पीटा, वर्दी फाड़ी

ग्वालियर – अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम को खनन माफिया ने घेर लिया और दौड़ा-दौड़ाकर जमकर मारपीट की और उनके सिर फोडऩे के साथ ही वर्दी तक फाड़ दी। घटना तिघरा थाना क्षेत्र के सांकरे बाबा मंदिर के पास महेशपुरा के जंगलों की है। वन विभाग के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो माफिया ने उन पर पथराव कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो माफिया भाग निकला। पुलिस ने घायल वनकर्मियों को उपचार के लिए भर्ती कराकर शासकीय कार्य में बाधा सहित बलवा व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
वन चौकी प्रभारी नीलपुरा सत्यप्रकाश पुत्र बीएस गौड बीते रोज अवैध उत्खनन की सूचना पर तिघरा थाना क्षेत्र के सांकरे बाबा मंदिर के पास महेशपुरा स्थित जंगल में वनकर्मी नीलेश पचौरी, नंदन दुबे, सोबरन सिंह पटेल और रिंकू यादव के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर अवैध उत्खनन कर रहे बलराम बघेल, गोटा सिंह, शिवचरण, राधे यादव और अरविन्द यादव अवैघ खनन कर रहे थे और मौके पर काफी पत्थर एकत्रित किया हुआ था। वन टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपी वनकर्मियों से उलझ गए और मारपीट कर दी। हमलावरों ने नीलेश पचौरी की वर्दी फाड़ दी और उसे जमीन पर पटककर लाठियों से हमला कर दिया। इसी बीच हमलावरों ने पथराव कर दिया। जिसमें वन पाल हरिवल्लभ चतुर्वेदी तथा अन्य के सिर में पत्थर लगा, जिससे वह घायल हो गए। हमलावरों से बचने के लिए वनकर्मियों ने भागने का प्रयास किया। इसी बीच अन्य वनकर्मी वहां पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर पथराव कर दिया।