प्रदेश में दस फीसदी वृद्धि के साथ होगा शराब दुकानों का नवीनीकरण

। कोरोना संक्रमण को देाते हुए सरकार इस बार ऐसी आबकारी नीति बना रही है, जिसमें आमदनी अधिक हो और ठेकेदारों पर ाी बोझ न पड़े। इसके तहत नई आबकारी नीति में सरकार की कोशिश है कि जिन ठेकेदारों के पास शराब दुकानों के ठेके हैं, उन्हें दस फीसदी वृद्धि कर नवीनीकरण कर दिया जाए। जिन जिलों में ठेकेदार दस फीसदी वृद्धि पर सहमति नहीं देंगे, वहां छोटे-छोटे ग्रुप में टेंडर कराए जाएंगे। आबकारी विााग के अधिकारी सरकार की मंशानुसार नई आबकारी नीति का ााका तैयार कर रहे हैं। संावत: दो-तीन दिन में नई आबकारी नीति जारी कर दी जाएगी। दरअसल, प्रदेश में शराब के ठेकों की अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है। कोरोना आपदा के चलते पहले 5 फीसदी की बढ़ोारी करने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन कैबिनेट में कुछ मंत्रियों ने इसका विरोध करते हुए इसे नाकाफी बताया था। बाद में हुई बैठक में वर्तमान मूल्य से 10 फीसदी की वृद्धि करने का प्रस्ताव लाया तैयार किया गया है, जिस पर साी ने सहमति दे दी।