ग्वालियर-चंबल में बारिश से बिगड़े हालात, वायुसेना ने संभाला मोर्चा

सावन माह में प्रदेश के कई जिलों में रिमझिम बारिश हो रही तो कहीं आसमान से गिरती आफत ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। विंध्य के बाद अब ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। शिवपुरी, दतिया, श्योपुर में हालत बेकाबू हो गए। लगातार बारिश से पार्वती, कूनो, क्वारी और सिंध नदी उफान पर हैं। शिवपुरी, श्योपुर और गुना में 350 से अधिक गांव बाढ़ में घिर गए हैं। शिवपुरी में ही अकेले 1500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया। चार गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, यहां राहत कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं। वहीं एक स्वास्थ्यकर्मी के घर में पानी भर जाने से करंट फैल गया, जिससे महिला कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं श्योपुर में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भेजी गई हैं। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी के कलेक्टर से चर्चा की है। भिंड के आलमपुर में पुल बह गया। 24 घंटे में श्योपुर में 5 इंच, गुना में 4 इंच, शिवपुरी के बैराड़ में 11 इंच बारिश हुई है। दरअसल, मानसून के सिस्टम के दक्षिण बिहार से यूपी तरफ शिफ्ट होने से ग्वालियर-चंबल में घनघोर बारिश हो रही है। शिवपुरी मुख्यालय से 90 किमी दूर पोहरी तहसील में पार्वती नदी के चारों तरफ हर्रई, बरखेड़ा, सिलपरी गांव में 1500 ग्रामीण पानी के बीच में फंसे हैं। यहां उन लोगों को पहले निकालने के लिए टारगेट किया जा रहा है, जिनके घरों में पानी भर गया है या रहने लायक स्थिति में नहीं हैं। इन सभी को वायु सेना एयरलिफ्ट करेगी।
रेड अलर्ट : मंगलवार को ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर। आॅरेंज अलर्ट : मंगलवार को उज्जैन, भोपाल संभाग के साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी, होशंगाबाद जिले के कुछ स्थानों पर। रिमझिम बारिश : मंगलवार को जबलपुर, सागर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग में ज्यादातर स्थानों पर।
वर्तमान में एक स्ट्रांग लो प्रेशर एरिया दक्षिणी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में सक्रिय है। यह अगले 48 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा। दक्षिणी हरियाणा में एक अन्य निम्न दाब क्षेत्र भी सक्रिय है। इसी कारण मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, अशोक नगर, रायसेन, गुना और राजगढ़ में ज्यादा पानी गिर रहा है।