डॉक्टर बताने वाले युवक ने युवती से किया दुष्कर्म

भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में खुद को डॉक्टर बताने वाले युवक ने एक युवती से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की और बाद में शादी करने से मुकर गया। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती एक निजी अस्पताल में काम करती है। उसके मोहल्ले में मधुर कुमार नाम का युवक रहता है। वह खुद को बीएचएमएस डॉक्टर बताता है और दवाइयों का कारोबार भी करता है। एक ही इलाके में रहने के कारण पांच साल पहले मधुर कुमार से जान पहचान हो गई थी, जो कि जल्द ही दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग में बदल गई। अफेयर हो जाने के बाद मधुर कुमार ने युवती से शादी करने की बात कही। युवक युवती के हामी भरने पर आरोपी पांच साल तक लगातार उसके साथ ज्यादती करता रहा। पिछले दिनों जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो मधुर कुमार ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने कल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी मुरैना जिले का रहने वाला है तथा भोपाल में किराए का मकान लेकर रहता है। पुलिस को अभी तक उसके पास से बीएचएमएस की डिग्री बरामद नहीं हुई है।