Stone Nail Extension के ये लेटेस्ट डिजाइन दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ाएंगे

Stone Nail Extension : आजकल मार्केट में आपको कई तरह के नेल एक्सटेंशन डिजाइन(design) मिल जाएंगे लेकिन ब्राइड्स(brides) के लिए स्टोन वर्क बेस्ट है। हर लड़की अपनी शादी के दिन खास दिखना चाहती है और इस दिन के लिए हम और आप न जाने कितनी तैयारियां 9preparations)करते हैं। इसके साथ ही लुक को और आकर्षक(Attractive) बनाने के लिए बाजार में हर दिन तरह-तरह की नई चीजें देखने को मिलती हैं।
आजकल आपको और मुझे नकली नाखूनों का बहुत शौक है। आपको कई तरह के नेल एक्सटेंशन(extension) मिल जाएंगे लेकिन किस तरह के ब्राइडल(brides) आउटफिट के साथ डिजाइन(design) किए हुए नेल्स कितने स्टाइलिश (Stylish)लगते हैं। इसको लेकर हम बहुत भ्रमित हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों स्टोन नेल एक्सटेंशन को काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपके लिए नेल एक्सटेंशन के नए डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप अपने ब्राइडल लुक में चार चांद लगा सकती हैं। तो आइए नजर डालते हैं स्टोन नेल एक्सटेंशन डिजाइन पर।
Stone Nail Extension : मोती के साथ स्टोन नेल एक्सटेंशन
अगर आपकी शादी दिन में है तो आप इस तरह के पर्ल स्टोन नेल एक्सटेंशन ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो इसमें पिंक के अलावा बैज कलर भी चुन सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह के नेल एक्सटेंशन पेस्टल कलर के आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते हैं।
Stone Nail Extension : ट्रिपल शेड स्टोन नेल एक्सटेंशन
आपको बता दें कि इन दिनों इस तरह के मल्टीकलर नेल एक्सटेंशन काफी चलन में हैं। अगर आपके ब्राइडल आउटफिट का कलर गोल्डन है तो आप इस तरह के नेल एक्सटेंशन ट्राई कर सकती हैं। (घर पर पेडीक्योर कैसे करें)
Stone Nail Extension : फ्लोरल स्टोन नेल एक्सटेंशन
इस तरह के नेल एक्सटेंशन दिखने में यूनिक लगते हैं। अगर आपकी शादी दिन में है तो आप इस तरह के नेल एक्सटेंशन को चुन सकती हैं। साथ ही अगर आप कुछ लाइट और सटल डिजाइन के नेल एक्सटेंशन कैरी करना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
Stone Nail Extension : ग्लॉसी शाइन स्टोन नेल एक्सटेंशन
चमकदार नेल एक्सटेंशन बहुत अच्छे लगते हैं। ये नेल एक्सटेंशन जर्किन वर्क वाले आउटफिट के साथ परफेक्ट लगते हैं। साथ ही आपको बता दें कि अगर आपको चंकी ग्लिटर पसंद नहीं है तो भी आप ऐसे कूल शिमर डिजाइन वाले सिंगल नेल का चुनाव कर सकती हैं और आप चाहें तो इसे अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकती हैं।
साथ ही अगर आपको स्टोन नेल एक्सटेंशन फॉर ब्राइड पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही अपने विचार हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।