अन्य
भिंड में कुआं से मोटर निकालने घुसे तीन किसानों की दम घुटने से मौत

भिंड। भिंड के अटेर में शुक्रवार को मोटर खोलने के लिए कुएं में उतरे 3 युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के थे। पेशे से तीनों किसान थे। क्वारी नदी में बाढ़ आने की वजह से पानी गांव और खेतों में आने लगा। कुएं में पानी बढ़ने और मोटर के खराब होने की आशंका से तीनों युवक कुएं में उतरे थे। घटना के दौरान तीनों को बाहर निकालने के लिए एक और युवक उतरा था, वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। उसे गांव वालों ने निकाला। उधर, सूचना के बाद करीब दो घंटे बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन पर गांव वाले आक्रोशित हो गए। खबर लिखे जाने तक डेड बॉडी नहीं निकाली गई है।