टिफिन बम व चार हैंड ग्रेनेड बरामद, पाकिस्तान से हथियार आयात करने वाला भी पकड़ा गया।

पंजाब की गुरुदासपुर पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है पुलिस ने एक टिफिन बम और चार ग्रेनेड बरामद किए हैं। उधर, पुलिस ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
पाकिस्तान से हथियार मंगवा कर पंजाब की अमन शांति भंग करने की फिराक में संलिप्त तीसरे आरोपी को गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। सूत्रों के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी होशियारपुर से की गई है। आरोपी की पहचान सोनू पुत्र गुरबचन सिंह निवासी अब्दुलापुर थाना टांडा (होशियारपुर) के रूप में हुई। इससे पहले इस केस में गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस ने रिमांड के उपरांत हैंड ग्रेनेड की रिकवरी और गिरफ्तारी के समय .30 बोर पिस्तौल बरामद किया था।
थाना भैणी मिआं खां पुलिस ने 28 मई को .30 बोर पिस्तौल के साथ टी-प्वाइंट धुस्सी बांध सलाहपुर बेट से मोटरसाइकिल पर राज सिंह और जसमीत सिंह निवासी बड़ी मियानी टांडा (जिला होशियारपुर) को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में मामला दर्जकर रिमांड के बाद पुलिस ने भैणी मिआं खां इलाके से ही हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया था। राज सिंह हत्या के केस में केंद्रीय जेल होशियारपुर में बंद था और पिछले कुछ दिनों से जमानत पर बाहर आया था। वहीं राज और सोनू की बात मुख्य आरोपी ने पाकिस्तानी तस्करों से करवाई थी। इसके बाद राज ने पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क किया और पाक तस्करों की मदद से हथियार व विस्फोटक पदार्थ भारत पहुंचाया।
गुरदासपुर पुलिस ने एक बड़ी आतंकी वारदात को नाकाम कर दिया। गुरदासपुर से टिफिन बम समेत चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को यह खेप थाना सदर के अधीन गांव सलीमपुर अफगाना से बरामद हुई है। इस रिकवरी के बाद यह आशंका सच का रूप धारण कर रही है कि पाकिस्तान और अलगाववादियों ने भारत में मौजूद अपने स्लीपर सेल को सक्रिय कर लिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात गुरदासपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। संभावना जताई जा रही है कि इसका खुलासा खुद एसएसपी डॉ. नानक सिंह करेंगे।
केंद्रीय एजेंसियों से गुरदासपुर पुलिस को मिले इनपुट के अनुसार पाकिस्तान इस बार फिर बड़ी साजिश रचते हुए भारत में पंजाब के जरिए एक बार फिर आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में है। इसका जिम्मा पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को सौंपा है। इनपुट के अनुसार करतारपुर कॉरिडोर के आसपास के इलाकों के जरिए इस घुसपैठ को अंजाम दिया जा सकता है। इसके बाद आतंकी गुरदासपुर और पठानकोट में कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसके चलते केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।