Tissue Saree Designs : वेडिंग लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ये टिश्यू साड़ी करे ट्राई

Tissue Saree Designs : साड़ी का फैशन सदाबहार है और इसे कई तरह से स्टाइल किया जाता है। साथ ही फैशन (fashion) का दौर भी तेजी से बदल रहा है और बाजार में कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। ऐसे में कई पुराने पैटर्न और स्टाइल फिर से नए फैशन में नजर आ रहे हैं।

Tissue Saree Designs : आजकल की बात करें तो टिश्यू साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन हर कोई इसे सही तरह से स्टाइल नहीं कर पाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ खास डिजाइन (design) की टिश्यू साड़ियां दिखाने जा रहे हैं
Tissue Saree Designs : बेहतरीन साड़ी लुक
अगर आप किसी दिन के फंक्शन या पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह की सॉफ्ट पिंक कलर की बॉर्डर वर्क वाली चंदेरी टिश्यू साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर (designer) मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको लगभग 2,000 से 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Tissue Saree Designs : सुनहरी साड़ी
सुनहरे रंग के सदाबहार पसंद किये जाते हैं। दिवाली के त्योहार पर आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। आपको बता दें कि ऐसी हैंडलूम टिश्यू साड़ियां (sarees) आपको बाजार में लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।
Tissue Saree Designs : तांबे के रंग की साड़ी
अगर आप डार्क और गहरे रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की हैवी ड्यूटी साड़ी (saree) पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 3,000 से 5,000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।