Traditional Outfits : इन ट्रेडिशनल ऑउटफिट को अपनी कलेक्शन में जरूर शामिल करे,इस करवा चौथ पर दिखेंगी सबसे अलग

Traditional Outfits : त्योहारों के मौसम में ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहनना पसंद करती हैं। कई लड़कियां ऐसी भी होती हैं जो इसमें कई तरह के ट्विस्ट भी तलाशती हैं। अगर आप भी करवा चौथ पर कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो यहां बताई गई ड्रेसेज को अपने कलेक्शन ( Collection ) में शामिल कर सकती हैं। इससे आपका करवा चौथ बेहद खूबसूरत लगेगा.

Traditional Outfits : प्लीटेड ड्रेस साड़ी
इन दिनों प्लीटेड ड्रेस साड़ियां भी काफी ट्रेंड में हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगता है और बाजार में आपको अलग-अलग डिजाइन और कनेक्शन भी मिल जाएंगे। इसमें टॉप ब्लाउज ( Blouse ) हैवी वर्क के साथ आता है और साड़ी प्लेन प्लीट्स के साथ आती है। पल्ला में भी आपको ज्यादा काम नहीं दिखेगा. इसके साथ आपको एक प्रिंटेड बेल्ट भी मिलेगी।
Traditional Outfits : काफ्तान पटियाला सूट सेट
इस बार कुछ यूनिक ट्राई करने के लिए आप करवा चौथ कलेक्शन में काफ्तान पटियाला सूट सेट पहन सकती हैं। यह बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन (Design ) है। इसमें आपको कफ्तान स्टाइल टॉप कोट मिलेगा। पटियाला के साथ जिसमें नीचे भारी काम होगा। इस तरह के सूट सेट के साथ आपको स्कार्फ खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप इस तरह का सूट सेट पहन सकती हैं। आप बाजार से अपनी पसंद के अनुसार रंग और डिजाइन खरीद सकते हैं।
Traditional Outfits : जैकेट के साथ प्लीटेड लहंगा
करवा चौथ ट्रेडिशनल वियर कलेक्शन में आप प्लीटेड लहंगे को जैकेट के साथ पहन सकती हैं। ये ड्रेस पहनने में बहुत अच्छी लगती है. इसमें आपको ऊपर से हैवी ब्लाउज मिलेगा। फुल वर्क जैकेट के साथ. इस बार आप भी इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। यह आपको इंडियन लुक (Look) के साथ-साथ वेस्टर्न टच भी देगा।
Traditional Outfits : शरारा साड़ी
Traditional Outfits : आप अपने करवा चौथ कलेक्शन में शरारा साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह का साड़ी सेट देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। साथ ही इसे पहनने में भी बहुत कम समय लगता है। इसके लिए साड़ी को साड़ी के पल्ले की तरह दुपट्टे के साथ पहनना चाहिए और ब्लाउज को गहरे नेकलाइन वाला बनाना चाहिए। फेस्टिव ( Festival ) सीजन में इस तरह की ड्रेस फ्यूज़न आउटफिट का काम करती है।