Traditional pastel lehenga : इस वेडिंग सीजन में ट्राई करे ये ट्रेडिशनल पेस्टल लहंगा डिज़ाइन, सबसे अलग लुक मिलेगी

Traditional pastel lehenga : स्लीक और सोबर स्टाइलिंग इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की स्टाइलिंग खासतौर पर डे टाइम फंक्शन के दौरान की जाती है। वहीं अगर डे लुक की बात करें तो पेस्टल (Pastel ) कलर की ड्रेस काफी पसंद की जाती है।
साथ ही इसे स्टाइल करने के लिए बेहद कम चीजों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपके लुक को खूबसूरती से हाईलाइट किया जा सके।
अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कूल और सॉफिस्टिकेटेड (Sophisticated ) लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको पेस्टल रंग के लहंगों के कुछ लेटेस्ट डिजाइन और आपके लुक को अप-टू-डेट रखने के लिए कुछ संबंधित स्टाइलिंग टिप्स दिखाएंगे।
Traditional pastel lehenga : लुक 1
हम आपको बता दें कि इस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी शेन मयूर ने डिजाइन किया है, लेकिन आपको इससे मिलता-जुलता लहंगा 4000 से 10000 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएगा।
Traditional pastel lehenga : लुक 2
इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर ( Designer ) अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है, लेकिन आप इसी तरह के लहंगे 2500 रुपये से 4000 रुपये में आसानी से पा सकते हैं।
Traditional pastel lehenga : लुक 3
Traditional pastel lehenga : एक्ट्रेस के पहने इस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी शेन मयूर ने डिजाइन (Design ) किया था। वहीं, इस तरह के मैचिंग लहंगे आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
