मध्यप्रदेश
परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी 18 सितंबर से रहेगें हडताल पर

SINGRAULI NEWS : परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं। मांगें नहीं मानने पर 18 सितंबर से अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू, क्रमोन्नति व्यवस्था लागू करना, दूसरे विभागों से प्रतिनियुक्ति बंद करना और परिवहन उपनिरीक्षक के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन करने जैसी मांगें लंबे समय से लंबित है।
इन मांगों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 18 सितंबर से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ऐसे में परिवहन सेवा से जुड़े कार्य प्रभावित होंगे। मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन (मप्र) के आव्हान पर 18 सितंबर से परिवहन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान परिवहन कार्यालय में परमिट, फिटनेस, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण जैसे कई कार्य प्रभावित होंगे और आवेदकों को परेशान हाेना पड़ेगा।
आश्वासन के बाद भी सरकार ने नहीं मानी मांगें
संगठन को 3 जून को सरकार से 15 दिन में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला था। इसके बाद भी अभी तक मांगें पूरी नहीं हो सकी। 7 सितंबर को संगठन द्वारा आयोजित बैठक में सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया।