Trendy blouse designs : बंगाल की साड़ी के साथ चुने इस तरह के ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Trendy blouse designs : मेकअप से लेकर साड़ी डिज़ाइन तक, उन्हें हर चीज़ के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ के साथ ख़रीदारी और स्टाइल करना पसंद है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह लाल बॉर्डर (border ) वाली सफेद साड़ी से ब्लाउज को कस्टमाइज कराकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
Trendy blouse designs : यह डिजाइन बैक नेक के लिए बेस्ट है
इस तरह की साड़ी बहुत ही आम लगती है। इसलिए आप बैक नेक के लिए हैंड मेड एम्ब्रायडरी वर्क वाला ब्लाउज़ चुन सकती हैं। यह ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत है। ऐसे ब्लाउज के साथ अपने हेयरस्टाइल ( Hairstyle ) के लिए बन हेयरस्टाइल चुनें। साथ ही बन हेयरस्टाइल को सजाने के लिए ताजी गाजर का इस्तेमाल करें। यह आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देगा।
Trendy blouse designs : ऐसे चुनें स्लीव डिजाइन
अगर आपने जो साड़ी पहनी है वो कॉटन की है तो आप अपने ब्लाउज की स्लीव्स को इस तरह से कस्टमाइज कर सकती हैं। पफ स्टाइल स्लीव्स दिखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी लगती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज ( Blouse ) को रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। ऐसा ब्लाउज आपको बाजार में 500 से 700 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएगा। साथ ही इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए गोटा-पट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Trendy blouse designs : ऐसे चुनें फ्रंट नेक डिजाइन
Trendy blouse designs : अगर आप बैक नेक के लिए हैवी वर्क वाली डिजाइन चुनते हैं तो फ्रंट के लिए सिंपल डिजाइन चुनें। फ्रंट के लिए आप बोट नेक डिजाइन चुन सकती हैं। अगर आप स्लीवलेस ( sleeveless ) ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो आप इसे स्टाइल भी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ आप अपने लुक को फैंसी और स्टाइलिश बनाने के लिए अपनी ज्वैलरी के लिए हैवी ईयरिंग्स का चुनाव करें।
